20 हज़ार फीट की ऊंचाई पर जानलेवा रफ्तार वाली हवा का सामना करते एक्स-नेवी ऑफिसर, फोटोग्राफी का रोमांचक Video

पूर्व नेवी अधिकारी नवतेज सिंह का 20,000 फीट की ऊंचाई पर 300 नॉट की रफ्तार में शूट किया गया वीडियो वायरल हो रहा है. उन्होंने इसे “कंबैट आर्ट” बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पूर्व नेवी अधिकारी का खतरनाक स्टंट वीडियो वायरल

पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कैप्टन नवतेज सिंह का एक रोमांचक और दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो उन्होंने दस हजार से बीस हजार फीट की ऊंचाई पर बेहद कठिन परिस्थितियों में एरियल फोटोग्राफी करते समय रिकॉर्ड किया.

वीडियो में सिंह बताते हैं कि इस दौरान तेज हवाओं का दबाव, बिजली जैसी ठंड और शरीर पर पड़ने वाला अत्यधिक तनाव उन्हें हिला देने के लिए काफी था. जिस विमान में यह शूट किया गया, उसे जानबूझकर दबावमुक्त रखा गया था, जो सैन्य विमानों जैसे सी-130 में एक आम प्रक्रिया मानी जाती है. जैसे ही विमान का दरवाज़ा खुला, हवा इतनी तेज़ी से टकराई कि उन्हें अपनी आंखें स्थिर रखना भी मुश्किल हो गया.

सिंह के अनुसार, 300 नॉट की रफ्तार पर खड़े होना ऐसे था मानो कई गुना तेज़ रफ्तार की किसी ट्रेन के सामने सिर निकालकर खड़े हों. सुरक्षा के लिए उन्हें स्टील कराबीनर और भारी-भरकम रस्सियों से बांधा गया था, जो अत्यधिक दबाव झेल सकती थीं. उन्होंने यह भी बताया कि इतनी ऊंचाई पर काम करना अपने आप में एक चुनौती है, कम ऑक्सीजन, जमा देने वाली ठंड और निर्णय क्षमता पर पड़ने वाला असर किसी भी काम को और कठिन बना देता है. हवा की भयावह गर्जना, विमान का कंपन और ठंड का असर कैमरे की साधारण सेटिंग बदलना भी मुश्किल बना देता है.

देखें Video:

इस अनुभव को सिंह ने “गति, गुरुत्वाकर्षण और प्रकृति की कच्ची ताकत से लड़ाई” करार दिया. उन्होंने इसे एक तरह की “युद्ध कला” बताया. वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि इतनी ऊंचाई और रफ्तार पर, जब विमान मिसाइल की तरह आसमान चीरता हुआ आगे बढ़ता है और दरवाज़ा खुलता है, तब इंसान खुद को फोटोग्राफर नहीं, बल्कि हवा के तूफान से लड़ते हुए एक छोटे से कण जैसा महसूस करता है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके साहस और काम की कठिनाई की खूब तारीफ की. कई यूजर्स ने लिखा कि यही वजह है कि उनके शॉट इतने अनोखे और बेहतरीन आते हैं. कुछ ने मज़ाक में कहा कि ऐसी रफ्तार पर खड़े होना कॉन्टैक्ट लेंस तक उड़ाने के लिए काफी है. हालांकि कुछ दर्शकों ने वीडियो में बताई गई ऊंचाई पर सवाल भी उठाए और दावा किया कि यह उतनी अधिक नहीं थी. फिर भी, वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया और यह तेजी से वायरल हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हर्ष गोयनका ने पहली बार देखी 'उड़ने वाली मछली', IFS अधिकारी ने बताया असली सच, कहा - सब AI का कमाल

टीचर के सामने iPhone लेकर पहुंचा स्टूडेंट, डब्बा खोला तो अंदर से निकला पराठा, Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Advertisement

घायल गिद्ध ने भरी 15 हज़ार किमी की उड़ान! कई देशों का चक्कर लगाकर फिर लौटा भारत, लोगों ने बताया चमत्कार

Featured Video Of The Day
Murshidabad Babri Masjid Row: 6 दिसंबर को शिलान्यास की बात, अब Governor ने लिया संज्ञान | Bengal