Video: बेबी बियर्स का 'WWE' शो कभी देखा है आपने? इनकी क्यूट सी फाइटिंग देख हार बैठेंगे दिल

वायरल हो रहे इस वीडियो में 3 से 4 भालू के बच्चों के बीच हो रही पहलवानी देखी जा सकती है, जिसमें कोई नियम-कानून नहीं है. वीडियो में भालू के बच्चों को शक्ति प्रदर्शन करते देख आप भी ठहाके मार-मारकर हंसने को मजबूर हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कभी देखा है बेबी बियर्स का WWE शो? क्यूट फाइटिंग देख हंस पड़ेंगे आप !

खेल कोई भी हो, हर खेल के कुछ नियम कानून होते हैं, जिसके दायरे में रहकर गेम को खेला और जीता जा सकता है, लेकिन जंगल में ऐसा कोई कानून लागू नहीं होता. जंगल में जानवर जीतने के लिए अपने हिसाब से खेल खेलते हैं. इंटरनेट पर ऐसे कई वाइल्डलाइफ (Wildlife Viral Video) वीडियोज देखने को मिलते हैं, जिसमें जानवर एक-दूसरे से जीतने की जद्दोजहद करते दिखाई देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में 3-4 बेबी बियर्स रेसलिंग करते नजर आ रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में 3 से 4 भालू के बच्चों के बीच हो रही पहलवानी देखी जा सकती है, जिसमें कोई नियम-कानून नहीं है. वीडियो को देखकर लग रहा है मानो यह भालू के बच्चों का प्लेइंग टाइम है. वीडियो में 3 से 4 भालू के बच्चों को शक्ति प्रदर्शन करते देखा जा रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी ठहाके मार-मारकर हंसने को मजबूर हो जाएंगे. यह वीडियो नेटिजन्स को मजे का डबल डोज दे रहा है. वीडियो की शुरुआत में भालू के छोटे-छोटे बच्चों को मस्ती-मज़ाक में एक-दूसरे से भिड़ते हुए देख जा सकता हैं. यह चारों बच्चे दो-दो के ग्रुप बंटे हुए हैं. वीडियो में देखी जा रही भालू की बच्चों की यह फाइटिंग बेहद क्यूट है. वीडियो में बच्चे भी मानो इंसान के बच्चों की तरह ही लड़ते हैं और दोस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

Video: इसे कहते हैं 'आ बैल मुझे मार', अगर टाइगर ने पीछे देख लिया होता, तो...

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 'Valtteri Mulkahainen' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि वीडियो शेयर करने वाला यह शख्स पेशे से  एक टीचर हैं, जो फिनलैंड के रहने वाले हैं, वे अक्सर शौकिया तौर पर जंगलों में फोटोग्राफी करते हैं. उनके इस वीडियो में जंगली जानवरों की मस्ती देखी जा सकती है. इस वीडियो को अब तक करीब 12 हज़ार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स खुद को मजेदार रिएक्शन देने से रोक नहीं पा रहे हैं. वीडियो देख चुके कुछ यूजर्स का कहना है कि, 'बेबी फाइटिंग देखकर उनका दिन बन गया.'

Advertisement

देखें वीडियो- नीतू कपूर और नोरा फतेही ने साड़ी में बिखेरे जलवे

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri
Topics mentioned in this article