Resignation Written to Toilet Paper: जब किसी एम्प्लॉई को जॉब स्विच (Employee Switches Job) करना होता है तो उन्हें सबसे पहले रिजाइन देना होता है. कई बार ये इस्तीफा बोरिंग अंदाज़ में होता है, लेकिन बदलते वक्त के साथ लोग इसमें भी अपनी क्रिएटिविटी ( Resignation Letter) दिखाने में पीछे नहीं हैं. हाल ही में एक ऐसे ही कर्मचारी का इस्तीफा सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसे टॉयलेट पेपर पर लिखा गया है. शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर यह रेजिगनेशन लेटर इतना वायरल हो रहा है.
ये भी देखें:- सिर्फ 7 शब्दों में इस्तीफा...कर्मचारी ने छोड़ी नौकरी, नोट पढ़कर हैरान रह गए सभी
टॉयलेट पेपर पर इस्तीफा (Most Creative Resignation Letter)
सिंगापुर की एक महिला व्यवसायी (Singapore-based businesswoman) एंजेला योह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक ऐसा अनुभव साझा किया है, जिसने लाखों लोगों का ध्यान खींच रखा है. उन्होंने बताया कि उनके एक कर्मचारी ने अपनी नाराज़गी और निराशा जाहिर करते हुए इस्तीफा दे दिया, लेकिन अंदाज़ इतना अनोखा था कि हर कोई हैरान रह गया. एंजेला के अनुसार, उस कर्मचारी ने इस्तीफे में लिखा, 'मैं खुद को टॉयलेट पेपर जैसा महसूस करता हूं. ज़रूरत पड़ी तो इस्तेमाल किया गया और फिर बिना सोचे-समझे फेंक दिया गया.'
ये भी देखें:- बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, जानें क्या था बॉस का रिएक्शन
इस्तीफे में लिखा...(Viral Resignation Letter)
इस तीखे संदेश ने एंजेला को झकझोर दिया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'ये शब्द मेरे दिल में बस गए. यह केवल एक इस्तीफा नहीं था, बल्कि हमारी कंपनी की संस्कृति के लिए आइना था.' उन्होंने आगे लिखा, 'कर्मचारियों को इतना सराहा जाना चाहिए कि जब वे कंपनी छोड़ें, तो कृतज्ञता लेकर जाएं, नाराज़गी नहीं.' चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब एंजेला ने उस इस्तीफे की तस्वीर साझा की. एक टॉयलेट पेपर पर हाथ से लिखा इस्तीफा...उसमें लिखा था, 'मैंने यह पेपर इसलिए चुना है ताकि यह दिखा सकूं कि इस कंपनी ने मेरे साथ कैसा व्यवहार किया. मैं इस्तीफा दे रहा हूं.' हालांकि, एंजेला ने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह असली इस्तीफा था या प्रतीकात्मक.
ये भी देखें:- खत्म..टाटा..बाय-बाय, बस 3 शब्द लिखकर कर्मचारी ने छोड़ दी नौकरी, बॉस रह गया हक्का-बक्का
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नोट (Formal Resignation Letter)
लिंक्डइन पर इस पोस्ट पर लोगों ने खूब प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूज़र ने लिखा, ये यूनिक है, मैं भी कुछ ऐसा ही कर चुका हूं. वहीं, एक और यूज़र ने कहा, अगर कंपनी आपको छोटा महसूस कराए, तो खुद पर भरोसा बनाए रखें. खुद की कद्र करना सबसे ज़रूरी है. एक अन्य यूज़र ने बताया, कई बार कर्मचारी कंपनी की वजह से नहीं, बल्कि मिडल मैनेजर की वजह से छोड़ते हैं. यह अनोखा इस्तीफा एक कड़ा संदेश छोड़ गया...अगर कर्मचारियों को सम्मान नहीं मिला, तो वे जाते-जाते भी सबक सिखा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस