'अगर बच्चे पैदा नहीं किए तो खत्म हो जाएगा इस देश का अस्तित्व', एलन मस्क के इस Tweet ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल

हाल ही में मस्क के जापान को लेकर किए गए ट्वीट पर सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई और इस पर राय रखने वालों में बड़ी संख्या जापान सरकार पर निशाना साधने वालों की रही.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

ट्विटर के साथ बड़ी डील करने के बाद अब टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) एलन मस्क एक बार फिर अपने एक ट्वीट के जरिए सुर्खियों में हैं. हाल ही में एलन मस्क ने जापान को लेकर अपने एक ट्वीट में कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई. इस पर राय रखने वालों में बड़ी संख्या जापान सरकार पर निशाना साधने वालों की रही.

यहां देखें पोस्ट

एलन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा, 'स्पष्ट रूप से बताने के जोखिम के साथ, जब तक कि जन्म दर को मृत्यु दर से अधिक करने के लिए कुछ परिवर्तन न हो, जापान अंततः अपना अस्तित्व खो देगा. यह एक दुनिया के लिए महान नुकसान होगा.' जवाब में एक यूजर ने लिखा कि, 'ऐसा होने में 195 साल लग जाएंगे. कोई चिंता की बात नहीं है.' दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा कि, 'इसका कोई चांस ही नहीं है एलन. जापान में बहुत कुछ शेष है.' वहीं एक अन्य ट्वीटर यूजर ने जवाब दिया कि, 'इस मामले में अभी आप थोड़े कम जानकार हैं.' इन ट्वीट्स के अलावा भी कई लोगों ने एलन मस्क के ट्वीट पर रिप्लाई किया है.

अफ्रीकी बच्चों ने लगाए देसी ठुमके, Video देख बॉलीवुड कोरियोग्राफर भी हुए पानी-पानी

ट्विटर पर जापान के हालात पर लोगों ने ट्वीट करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने इसे जापान को बेहतर स्थिति में जाना तो कुछ ने इसे जापान के लिए चिंता का विषय भी बताया. इस खबर पर एलन मस्क ने भी ट्वीट किया. जिस पर लोगों ने अलग-अलग तरह से रिएक्ट किया. कुछ लोग जापान के लिए फिक्रमंद है, जबकि कुछ लोग पॉपुलेशन कंट्रोल को सही ठहरा रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, 'अपनी संस्कृति को खत्म करने से और लोगों के पलायन को देखने से बेहतर जापान ने अपनी पॉपुलेशन को श्रिंक करने पर जोर दिया है.'

Video: स्टेज पर दूल्हे के भाई ने कर दी ऐसी हरकत, दुल्हन का हुआ हंस-हंस कर बुरा हाल, दूल्हा हुआ शर्म से पानी-पानी

एक यूजर ने चिंता जताते हुए लिखा कि, 'मुझे जापानियों से बहुत प्यार है. हमें उनके जैसे और भी लोगों की जरूरत है. उन्हें ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए. सरकार चाहें तो एजुकेशन और हाउसिंग सस्ती दर पर देकर बच्चों की परवरिश को आसान बना सकती है.'

दूसरे यूजर ने लिखा कि, टजापान अब भी ओवर पॉपुलेटेड है. लोग छोटे घरों में रहकर कान में फुसफुसा कर बात करने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि उनका पड़ोसी बमुश्किल दो फीट की दूरी पर रहता है.'

Advertisement

आलिया भट्ट जब रात को भूल गईं सनग्‍लासेस उतारना 

Featured Video Of The Day
Saudi Arab का Israel को Ultimatum! अब क्या करेंगे Netanyahu? | West Bank | Gaza | Middle East Crisis