एयरपोर्ट पर खुले Matrimony स्टोर, फोटो हुई वायरल तो सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, लोग बोले- फ्लाइट से उतरते ही अगर शादी का मन करे तो…

एयरपोर्ट पर अब तक आपने कॉफी शॉप, रेस्टोरेंट से लेकर किताबों की दुकान तक तमाम तरह के स्टोर देखें होंगे, लेकिन क्या कभी आपने एयरपोर्ट पर सफर के दौरान कोई मैट्रिमोनी स्टोर देखा है?

Advertisement
Read Time: 2 mins

Airport Par Matrimony Store: इंटरनेट पर इन दिनों एयरपोर्ट से जुड़ी एक तस्वीर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. वायरल हो रही इस फोटो में एयरपोर्ट पर एक मैट्रिमोनी स्टोर नजर आ रहा है, जो इन दिनों हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. एयरपोर्ट पर अब तक आपने कॉफी शॉप, रेस्टोरेंट से लेकर किताबों की दुकान तक तमाम तरह के स्टोर देखें होंगे, लेकिन क्या कभी आपने एयरपोर्ट पर सफर के दौरान कोई मैट्रिमोनी स्टोर देखा है? अगर आपका जवाब न है तो वायरल हो रहे इस पोस्ट को एक बार जरूर देख लें.

सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में मैट्रिमोनी स्टोर (Matrimony Store At Airport) देखा जा सकता है, जिस पर यूजर्स के एक से बढ़कर एक रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. दरअसल, हाल ही में चेन्नई एयरपोर्ट पर शख्स को कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने इंटरनेट पर एक अलग ही बहस छेड़ दी. एक सोशल मीडिया यूजर का दावा है कि यह स्टोर चेन्नई एयरपोर्ट पर खुला है. माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट X पर इस पोस्ट को @RajatDutta13 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 27 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 5 हजार से अधिक लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

​X पर वायरल इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा है, 'सही में मैं हवाई अड्डे पर खुले इस भारत मैट्रिमोनी काउंटर (matrimony store at Chennai airport) के बारे में और अधिक जानना चाहता हूं.' वायरल हो रहे इस पोस्ट में 'एलीट मैट्रिमोनी' नाम के स्टोर की इमेज नजर आ रही है. पोस्ट देख चुके एक यूजर ने लिखा, सच में हवाई अड्डे पर भारत मैट्रिमोनी काउंटर होने के पीछे की वजह जाननी है. दूसरे यूजर ने लिखा, फ्लाइट से उतरते ही पैसेंजर को शादी का ख्याल आ जाए तो! रिस्क नहीं ले सकते ना. तीसरे यूजर ने लिखा, लेट शादी करने का कारण. चौथे यूजर ने लिखा, बोर्डिंग से पहले समय का सदुपयोग, NRI दर्शक, ब्रांड प्लेसमेंट.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Lebanon -Syria Pager Attack: हिज़्बुल्लाह को निशाना बना रहा इज़रायल? क्या है मंशा?