नदी में सूंड से पानी उछाल-उछालकर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते दिखे हाथी, Video में दिखा ऐसा हिडन टैलेंट, इंप्रेस हुए लोग!

एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है, जिसमें दो पानी में जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नदी में सूंड से पानी उछाल-उछाल एक-दूसरे के साथ मस्ती करते दिखे हाथी

हाथी जितने समझदार होते हैं, स्वभाव से उतने ही चंचल भी होते हैं. खासकर तब जब ये पानी में होते हैं. पानी में रहकर ये खूब मस्ती करते हैं. कभी सूंड से पानी भरकर एक-दूसरे पर फेंकते हैं तो कभी ज़ोर-ज़ोर से आवाज़ें निकालते हैं. हाथियों का ऐसा ही एक मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है, जिसमें दो पानी में जमकर मस्ती करते दिख रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे दोनों हाथी पानी में चिल्लाने की कोशिश करते हैं और पानी उछाल रहे हैं. लेकिन, वीडियो की जो चीज सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच रही है वो है उनकी आवाजें.

हाथी खुश होकर गड़गड़ाहट की आवाज़ कर रहे हैं, जिसे सुनकर लोग कह रहे हैं कि ये किसी खूबसूरत संगीत जैसा लग रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे कि वो मस्ती में हस्ते-गाते खेल-कूद कर रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'आवाज़ तेज़ करें और हाथियों का खुशीभरा गीत सुनें.' हाथियों का नदी में इस तरह मस्ती करते हुए ये प्यारा वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को थाईलैंड के सेव एलिफेंट फाउंडेशन की फाइंडर लेक चैलेर्ट @ek_chailert ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो तो अबतक 25 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 4 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. लोग वीडियो पर मज़ेदार और प्यारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कितनी प्यारी आवाज़ है. दूसरे ने लिखा- दुनिया की सबसे सुंदर आवाज़. तीसरे यूजर ने लिखा- खुशी है कि वो अपनी असली ज़िंदगी जी पा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सड़क पर उल्टा चल रहे ट्रक को देख घूमा लोगों का सिर, Video में देखें आखिर क्या है पूरा माजरा ?

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
NDA के जीतने की स्थिति में Nitish Kumar की ताजपोशी के पक्ष में क्या जा रहा है और क्या खिलाफ में?