तालाब में गिरने के बाद पानी में फंसा हाथी, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

हाल ही में एक हाथी अचानक से तलाब में गिर गया, जिसे वन विभाग के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला और वन में छोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

TN Elephant Rescued Video: हाल ही में तमिलनाडु (Tamil Nadu) में टहलते समय एक हाथी (elephant) एकाएक तलाब (pond) में गिर गया और पानी में गिरकर बुरी तरह फंस गया. इस दौरान कोयंबटूर में मदुक्करई वन रेंज (Madukkarai forest range) में गश्त कर रहे वन विभाग के अधिकारियों (Forest Department officials) की नजर तालाब में गिरे हाथी पर पड़ी, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर तालाब में गिरे हाथी को बाहर निकाला और वन में छोड़ दिया.

तालाब में गिरे हाथी का रेस्क्यू

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यह वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर किया गया है. शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, 'तमिलनाडु में एक हाथी को कृषि तालाब में फंसा पाए जाने के बाद वन अधिकारियों ने सुरक्षित बचा लिया. अधिकारी कोयंबटूर में मदुक्करई वन रेंज में गश्त कर रहे थे, जब उन्हें आज (गुरुवार) सुबह हाथी दिखा.' हाथी के रेस्क्यू (elephant rescue) वीडियो को देख चुके लोग वन विभाग के अधिकारियों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स वन विभाग को उनके समय पर किए गए प्रयास और कार्यों के लिए धन्यवाद दे रहे हैं और जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, कोयंबटूर जिले में जंगलों की सीमा से लगे गांवों में जंगली हाथियों के प्रवेश की आवृत्ति में वृद्धि के कारण, वन विभाग (Forest Department) ने रात्रि गश्त में लगे कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Anant Singh Vs Surajbhan, बाहुबलियों का संग्राम! Mokama Seat | Sawaal India Ka