हाथी को लगी भूख, तो खाने लगा प्लास्टिक का थैला, Video देख भड़के यूजर्स

Elephant Eating Plastic: IFS अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई क्लिप में भूखा हाथी अपनी सूंड से प्लास्टिक का एक टुकड़ा उठाता हुआ दिखाई देता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हाथी को लगी भूख, तो खाने लगा प्लास्टिक का थैला

Elephant Eating Plastic: प्लास्टिक प्रदूषण का मुद्दा न केवल बढ़ता जा रहा है बल्कि पर्यावरण के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है. समुद्र के साथ-साथ जमीन पर रहने वाले जानवरों की दुर्दशा दिखाने वाली हजारों क्लिप और तस्वीरें इंटरनेट पर उपलब्ध हैं और ये लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. अब इस लिस्ट में एक हाथी (Hathi) का परेशान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह से रिएक्शन दे रहे हैं.

IFS अधिकारी सुशांत नंदा द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई क्लिप में भूखा हाथी अपनी सूंड से प्लास्टिक का एक टुकड़ा उठाता हुआ दिखाई देता है. कुछ देर बाद हाथी प्लास्टिक खाने की कोशिश करता है.

देखें Video:

सुशांत नंदा ने कैप्शन में लिखा, इतने बड़े जानवर के लिए भी प्लास्टिक खतरनाक हो सकता है. यह आहार नाल को अवरुद्ध कर सकता है. एकल उपयोग प्लास्टिक के सुरक्षित निपटान में सभी को जिम्मेदार होने का आग्रह करते हुए."

वीडियो को अबतक 9 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और संख्या तेजी से बढ़ रही है. कमेंट सेक्शन लोगों के रिएक्शन से भर गया, जिसमें वन क्षेत्रों में कूड़ा-करकट फैलाने के लिए कड़े नियम और अधिक दंड की मांग की गई है.

अलीगढ़ के प्रथामिक स्कूल में घुसा मगरमच्छ, देखें चौकाने वाला वीडियो

Featured Video Of The Day
Rajpal Yadav, Sugandha Mishra और Remo D'Souza को ईमेल के जरिए दी गई धमकी, मामला दर्ज- सूत्र