मां का शव ज़मीन पर पड़ा था, फिर भी हाथी पूरे दिन करता रहा जगाने की कोशिश, IFS अधिकारी की पोस्ट रुला देगी

आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा (IFS Officer Susanta Nanda) ने एक पोस्ट शेयर किया है, पोस्ट के साथ तस्वीर है, जिसमें एक हाथी अपनी मां की मौत पर रोता हुआ नज़र आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मां का शव ज़मीन पर पड़ा था, फिर भी हाथी पूरे दिन करता रहा जगाने की कोशि

सोशल मीडिया पर ओडिशा के जंगल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देख लोगों की आंखों में आंसू आ गया. दरअसल, आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा (IFS Officer Susanta  Nanda) ने एक पोस्ट शेयर किया है, पोस्ट के साथ तस्वीर है, जिसमें एक हाथी अपनी मां की मौत पर रोता हुआ नज़र आ रहा है. मां को उठाने की उम्मीद में वो पूरा दिन मां के शव के पास खड़ा रहा और लगातार उन्हें जगाने की कोशिश करता रहा ताकि वो उठकर खड़ी हो जाए. इन तस्वीरों में मां के लिए हाथी का प्रेम साफ देखा जा सकता है. 

IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने 3 तस्वीरें शेयर की हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने बताया कि यह एक युवा नर हाथी है जो अपनी मां की मौत पर बहुत दुखी है. बुढ़ापे की वजह से मां हाथी की मौत हो गई. IFS अधिकारी ने लिखा, मैट्रिकार्क की मौत बुढ़ापे की वजह से हुई. झुंड का सब-एडल्ट बुल लगभग एक दिन तक रोता रहा और उसे जगाने की कोशिश करता रहा... उत्तरी ओडिशा के जंगलों से."

खबरों के अनुसार, वन अधिकारियों ने इस घटना पर ध्यान दिया. मादा हाथी की मौत की सूचना मिलने पर पशु चिकित्सक के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की. हाथी का पोस्टमार्टम किया गया. जिसमें पता चला कि मां हाथी की मौत बुढ़ापे की वजह से हुई. जांच पूरी होने के बाद हाथी के शव को जंगल में ही दफना दिया गया. राज्य के आनंदपुर वन्यजीव प्रभाग के अधिकारी ए के दलेई ने मीडिया को जानकारी दी कि मामले की आगे जांच की जा रही है.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Justice Surya Kant को 53वें CJI की कमान, गांव में हुआ भव्य स्वागत, क्या बोला परिवार | Ground Report
Topics mentioned in this article