बुजुर्ग महिला ने हेलन के गाने पिया तू अब तो आजा पर किया एनर्जेटिक डांस, हैरान रह गए लोग, देखकर आप भी बजा देंगे सीटी

वीडियो पिया तू अब तो आजा पर डांस करते हुए परिवार की एक बुजुर्ग महिला का है. उनका एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने ऑनलाइन बहुत तारीफें बटोरी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बुजुर्ग महिला ने हेलन के गाने पिया तू अब तो आजा पर किया एनर्जेटिक डांस

अगर आपको लगता है कि आप डांस कर सकते हैं? तो फिर आपको ये वीडियो एक बार जरूर देखना चाहिए. यह आशा भोंसले द्वारा गाए गए गीत पिया तू अब तो आजा पर डांस करते हुए परिवार की एक बुजुर्ग महिला (Elderly Woman) का है. उनके एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने ऑनलाइन बहुत तारीफें बटोरी हैं. वीडियो को manishakharsyntiew नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया था. इस वीडियो को अब तक 19 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

वीडियो में आप एक बुजुर्ग महिला को पिया तू अब तो आजा गाने पर डांस करते हुए देख सकते हैं. उसने अपने बुढ़ापे का असर अपने परफॉर्मेंस पर नहीं पड़ने दिया. अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ, उन्होंने दिल से डांस किया और मेहमानों ने भी खूब सेलिब्रेट किया और उनके साथ मस्ती में खूब डांस किया. यह वीडियो प्रेरणादायक है और इस मुहावरे का सबूत देता है कि 'उम्र केवल एक संख्या है'.

देखें Video:

कमेंट सेक्शन दिल और प्यार से भरे इमोजी से भरा हुआ है. लोग उनके डांस मूव्स और एनर्जी की तारीफ किए बिना नहीं रह सके. एक यूजर ने लिखा- मेरे पास तारीफ के लिए शब्द ही नहीं हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- इस उम्र में भी क्या एनर्जी है. तीसरे यूजर ने लिखा- मैं भी बिलकुल ऐसे ही जीना चाहता हूं. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट में लिखकर बताएं.
 

वन विभाग, पुलिस अधिकारी मिलकर अरिकोम्बन हाथी को किया रेस्क्यू

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा 6 यात्रियों की मौत Jalgaon Train Accident