अंकल-आंटी ने गुलाबी साड़ी पर किया ऐसा धमाकेदार डांस, बार-बार लूप में वीडियो देखने को मजबूर हुए लोग

वायरल हो रहे इस दिल छू लेने वाले वीडियो में एक अंकल-आंटी 'गुलाबी साड़ी' गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखकर आप भी थिरकने को मजबूर हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Gulabi Sadi Gaane Par Dance Video: सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग जोड़ी का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सभी का दिल छू लिया है. यह वीडियो एक सगाई (संगीत) इवेंट का है, जहां यह जोड़ी 'गुलाबी साड़ी' गाने पर अपने शानदार डांस मूव्स से छा गई. इस दिल को छू लेने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर तीन मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में दिख रही जोड़ी ने इस गाने पर कमाल की केमिस्ट्री और जोश के साथ डांस किया. जहां पति ने गुलाबी शर्ट, काले पैंट और लाल बंदी जैकेट पहनी थी, वहीं पत्नी गुलाबी साड़ी में बेहद सुंदर लग रही थीं, जो गाने के थीम से पूरी तरह मेल खा रही थीं. दोनों ने गाने के सिग्नेचर हुक स्टेप्स को बखूबी निभाया, जिससे दर्शक उन्हें देखे बिना नहीं रह सके.

गजब:- फेरों से पहले दुल्हन ने स्टेज पर कर दी ऐसी हरकत, देखकर गुस्से से तिलमिला उठा दूल्हा

यहां देखें वीडियो

गजब:- क्लासरूम में जैसे ही बजा भोजपुरी गाना, बैंगनी रंग की साड़ी में मैडम जी ने लूट ली महफिल

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स का दिल पिघल गया. एक यूज़र ने लिखा, "इंटरनेट का बिल क्यों भरता हूं, इसका कारण ये है," जबकि दूसरे ने कहा, "कितना प्यारा." एक फैन ने तो उन्हें "2024 का बेस्ट डांस जोड़ी अवार्ड" तक दे दिया. दिलचस्प बात यह है कि पति की डांस मूव्स ने एक अलग फैन फॉलोइंग बना दी. एक यूज़र ने लिखा, "कोई भी अंकलजी के मूव्स और एनर्जी की सराहना क्यों नहीं कर रहा?" वहीं, दूसरे ने कहा, "अंकलजी ने तो कमाल कर दिया."

Advertisement

गजब:- भीतर-भीतर आग जले...बिपाशा के गाने पर बच्चे ने किया ऐसा कातिलाना डांस, देख दिल हार बैठे यूजर्स

गुलाबी साड़ी, जो संजू राठौड़ द्वारा गाया गया एक प्रसिद्ध मराठी गाना है, इस साल इंटरनेट पर हिट हो गया है. यह गाना सगाई और शादी जैसे इवेंट्स में पसंदीदा ट्रैक बन चुका है और इस जोड़ी का प्रदर्शन गाने की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया पर लोग इस जोड़ी के डांस को लेकर लगातार प्यार जताते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने दिल से न केवल डांस किया, बल्कि सबके दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली. यह जोड़ी अपने शानदार डांस और गजब के जोश से न केवल इंटरनेट पर बल्कि सभी के दिलों में भी घर कर गई है.

Advertisement

ये भी देखें:- लाखों में हुई इस अंडे की नीलामी

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: 'IIT Baba' के बाद अब 'Kabootar Wale Baba' VIRAL, देखें महाकुंभ के अद्भुत बाबा