दुल्हन के सामने सासू मां के साथ ठुमके लगाने लगा दूल्हा, एक्सप्रेशन देख छूट जाएगी हंसी

वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में दूल्हे 'मियां' दुल्हन की मां के साथ स्टेज पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान दुल्हन 'साहिबा' के एक्सप्रेशन देखने लायक होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दुल्हन को दरकिनार कर स्टेज पर दूल्हे ने सास के साथ लगाए ठुमके, देखते रह गए घराती बाराती

शादी का सीजन हो या न हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वेडिंग सीजन से जुड़े ढेरों वीडियो आये दिन देखने को मिलते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो दिल छू लेते हैं, तो कुछ वीडियो पेट पकड़कर हंसने को मजबूर कर देते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में वायरल एक वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें दूल्हे 'मियां' (Desi Groom Dance Video) अपनी दुल्हनियां को छोड़ अपनी सासू मां के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. इस फनी वीडियो में दूल्हा, दुल्हन की मां के साथ स्टेज पर जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

स्टेज पर डांस से उड़ाया गर्दा

वीडियो में दूल्हे की लचकती कमर को देखकर आप भी थिरकने को मजबूर हो जाएंगे. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स खूब मौज ले रहे हैं. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन और सासू मां का धमाकेदार डांस स्टेज पर गर्दा उड़ा रहा है. वीडियो में जयमाला रस्म के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े होते हैं कि, उसी वक्त लाउड म्यूजिक बजता है, जिसकी धुन पर दूल्हा नागिन सा बलखाने लगता है. इस दौरान बीच-बीच में दुल्हन भी दूल्हे की ताल से ताल मिला ही रही होती है कि, बीच में कूद पड़ती हैं दुल्हन की मां. तभी दूल्हन को साइड कर दूल्हा सासू मां के साथ कमर मटकाते हुए जबरदस्त डांस करने लगता है. 

Advertisement

सासू मां के साथ दूल्हे 'मियां' का डांस

वीडियो में दूल्हन की मां लंबा घूंघट डालकर दामाद जी के साथ दिल खोलकर थिरकती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह मजेदार डांस वीडियो शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'ये क्या हो रहा है भैया.' दो दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर लोग खूब एन्जॉय कर रहे हैं. 

Advertisement

ये भी देखें- आमिर खान ने कपिल शर्मा से पूछा कि उन्हें अपने शो में क्यों नहीं बुलाया?

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए