दुल्हन ने काली एक्टिवा गाने पर किया ऐसा ताबड़तोड़ डांस, ससुराल वालों के भी उड़ाए होश

Dance Video Viral: वीडियो में एक बेहद खूबसूरत सी दुल्हन को मस्त मौला अंदाज में 'तेरी काली एक्टिव दा' गाने पर जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुल्हन ने काली एक्टिवा गाने पर किया ऐसा ताबड़तोड़ डांस, ससुराल वालों के भी उड़ाए होश
'काली एक्टिवा' गाने पर दुल्हन ने देवर के साथ किया जोरदार डांस

Bride Dance Video Viral : वो बात अब बीते जमाने की हो चुकी है, जिसमें दुल्हन घूंघट ओढ़े शर्माती हुई एक दम शांत बैठ कर पूरी शादी को देखती रहती थी, लेकिन बदलते जमाने की बदलती तस्वीर ने कई सारे बदलाव किए हैं, जिसमें आजकल दूल्हा-दुल्हन अपनी ही शादी में एंजॉय और डांस करते नजर आते हैं. हाल ही में एक शादी में ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसे देखकर हर कोई थिरकने को मजबूर हो गया. वीडियो में एक बेहद खूबसूरत सी दुल्हन को मस्त मौला अंदाज में 'तेरी काली एक्टिव दा' गाने पर जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है. 

दुल्हन का मस्ती भरा डांस (Dulhan Dancing Video)

दरअसल वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं दुल्हन अपने भाई के साथ जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही है और बैकग्राउंड में 'तेरी काली एक्टिव दा' गाना बज रहा है. इस गाने की धुन पर थिरकते उसके भाई ने भी समा बांध दिया. दुल्हन ने अपने हर कदम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इतना ही नहीं यह नजारा देखने के बाद, दूल्हा भी खुद को रोक नहीं पाया और वह भी दोनों के बीच आ गया. दूल्हे ने भी जमकर ठुमके लगाए और दोनों की जोड़ी ने शादी के माहौल को पूरी तरह से मनोरंजक बना दिया.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

इस धमाकेदार डांस को देखकर शादी में मौजूद सभी लोग खुद को वीडियो बनाने से रोक नहीं पाए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने खूब धूम मचाई और देखते ही देखते यह वायरल हो गया. दुल्हन, उसका भाई और दुल्हे के इस बिंदास अंदाज ने शादी की खुशी को और भी खास बना दिया. जहां एक ओर शादी के आयोजन में शिष्टाचार और संस्कारों का महत्व होता है, वहीं दूसरी ओर इन लोगों के मस्ती भरे डांस ने यह साबित कर दिया कि शादी के हर पल का आनंद लिया जा सकता है, वो भी बिना किसी झिझक के. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से फैल रहा है और लोगों ने इस बिंदास डांस और उनके स्वैग की जमकर तारीफ की. ऐसा लग रहा था जैसे यह शादी सिर्फ एक समारोह नहीं, बल्कि एक यादगार और मजेदार दिन बन गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-बिल्ली ने खा ली अपनी ही मालकिन की नौकरी

Featured Video Of The Day
Thailand Women Arrest: Lucknow से 10 विदेशी महिलाएं गिरफ़्तार | Breaking News | NDTV India