पक्का लव मैरिज है... सलमान खान के गाने पर एकसाथ ऐसे झूमकर नाचे दूल्हा-दुल्हन, फैन हो गई पब्लिक, यूजर्स बोले- जोड़ी हो तो ऐसी

'दूल्हा-दुल्हन' ने शादी में स्टेज पर इतना खूबसूरत डांस किया है, देखने वाले कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. आप भी देखें शादी से आए इन वीडियो को.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फिल्म 'तेरे नाम' के गाने पर जमकर नाचे दूल्हा-दुल्हन

Wedding Dance Viral Video: देश में इस वक्त तेजी से चल रहे विंटर वेडिंग सीजन में धड़ल्ले से शादियां हो रही हैं. इधर, शादियों में होने वाला मनोरंजन है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कभी हल्दी-मेहंदी और संगीत सेरेमनी के वीडियो वायरल हो रहे हैं, तो कभी बारात में बारातियों की मस्ती और स्टेज से दूल्हा-दुल्हन की डांस परफॉर्मेंस के शानदार वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. इस विंटर वेडिंग सीजन से दो और शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, जिसमें दूल्हा और दुल्हन ने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'तेरे नाम' के सॉन्ग 'ओढ़नी' पर लविंग डांस किया है.

देखें Video:
 

दूल्हा-दुल्हन का डांस वीडियो वायरल (Groom Bride Dance Video Viral)
शादी से वायरल इन वीडियो में पहले दुल्हन लाल जोड़ा पहने अपने दूल्हे राजा की बगल में खड़ी होकर सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' के लविंग सॉन्ग 'ओढ़नी' पर खूब मटक-मटककर नाचती हैं और वहीं, मैरिज हॉल में घरातियों और बारातियों का चीयर अप चल रहा है. वहीं, दूसरे वीडियो में दूल्हा भी डांस में अपनी दुल्हन से पीछे नहीं दिख रहा है. दूल्हे राजा भी सॉन्ग 'ओढ़नी' पर रोमांटिक अंदाज में डांस कर अपनी दुल्हनिया को इंप्रेस कर रहा है. अब सोशल मीडिया पर शादी से वायरल इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट पोस्ट कर कपल को लाइफ की न्यू जर्नी की बधाई भी दे रहे हैं.

लोगों ने लुटाया दूल्हा-दुल्हन के डांस पर खूब प्यार ( Wedding Couple Dance Video Viral)
शादी से वायरल दूल्हा-दुल्हन के डांस वीडियो पर पहले दुल्हन के लिए क्या कमेंट पोस्ट हुए हैं आइए पढ़ते हैं. दुल्हन के डांस पर एक यूजर ने लिखा है, 'लगता है कि पक्का तुम्हारी लव मैरिज हुई है'. एक और यूजर लिखता है, 'इतनी खुशी तो लव मैरिज में ही हो सकती है'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'बहुत शानदार डांस किया है, दिल खुश हो गया'. जरा अब यह भी पढ़ लेते हैं कि दूल्हे राजा के डांस पर लोगों का क्या कहना है. दूल्हे के डांस पर एक यूजर ने लिखा है, 'लग रहा है भाई लव मैरिज की है. एक और यूजर लिखता है, 'शादी होने के बाद सबका दिल परदेसी हो जाता है बाबू'. एक और यूजर ने लिखा है, 'जितना प्यार शादी में दिखा रहे हो, उसे निभाना भी मेरे भाई'. बता दें, कई यूजर्स ने  कपल के डांस पर कमेंट बॉक्स में रेड हार्ट इमोजी पोस्ट कर शादी की ढेरों बधाईयां दी हैं.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi Blast: आतंकवादियों का आपस में ही था झगड़ा, एक भूल ने Umar का बिगाड़ दिया 'खेल' |Red Fort Blast
Topics mentioned in this article