कार का टैंक फुल होते ही बिना पैसे दिए पेट्रोल पंप की नोजल खींचकर तोड़ते हुए भागा शख्स, CCTV में कैद हुई घटना

सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ाके से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने पेट्रोल पंप पर जाकर गाड़ी की टंकी फुल करवाई और फिर नोजल तोड़कर बिना पैसे दिए भाग गया.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पेट्रोल पंप पर ड्राइवर ने फुल की टंकी, फिर नोजल तोड़कर बिना पैसे दिए भागा

31 जुलाई की सुबह एक अजीबोगरीब घटना घटी. उत्तर प्रदेश के हाथरस में जलेसर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) पर एक शख्स ने टंकी फुल की और बिना पैसे दिए ही भाग निकला. बता दें, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ाके से वायरल हो रहा है.

उखाड़ दी गई पेट्रोल नोजल

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को और भी ज्यादा हैरानी इस बात की हुई कि भागते समय उसने पेट्रोल पंप की नली से पेट्रोल नोजल पूरी तरह उखाड़ दिया, जिससे पंप को बहुत नुकसान पहुंचा. घबराए कर्मचारियों ने पैदल ही उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे उसे पकड़ नहीं पाए.

इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस को तुरंत सूचित किया गया और चोरी और आपराधिक क्षति के लिए FIR दर्ज की गई. बाद में अधिकारियों ने CCTV फुटेज की जांच की और पंप से लगभग दो किलोमीटर दूर फटे हुए नोजल का पता लगाने में कामयाब रहे. ड्राइवर अभी भी फरार है और जांच जारी है. घटना के सीसीटीवी फुटेज ने इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे हैं.  

देखें Video:
 

यूजर बोले- अब कम होंगे पेट्रोल के दाम

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को अब तक हजारों की संख्या में लोग देख चुके हैं. बता दें, वीडियो को लेकर लोगों ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, " फ्यूल की कीमतों को देखते हुए व्यक्ति ने ऐसा किया है", दूसरे यूजर ने लिखा, " ड्राइवर को ऐसा नहीं करना चाहिए, शुक्र है किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन ऐसी हरकत खतरे को बुलावा देती है", तीसरे यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, "इस घटना को देखने के बाद लगता है सरकार  पेट्रोल के दाम कम कर देगी".

ये भी पढ़ें : बीती जिंदगी भुलाना चाहता हूं... ना बाप ना मां, नहीं रही पत्नी, बेटा भी लापता, बुजुर्ग की दास्तां रुला देगी

टीचर ने पूछा- हमें फोन क्यों नहीं देखना चाहिए? बच्चों ने दिए ऐसे-ऐसे जवाब, जो आप कभी सोच भी नहीं सकते

 

Featured Video Of The Day
Washington DC Firing: Donald Trump ने Joe Biden को ठहराया दोषी, बताया Terror Attack | America
Topics mentioned in this article