Groom Makes Entry With His Pet Dog: सोशल मीडिया पर अक्सर लोग शादी से जुड़े वीडियोज देखना पसंद करते हैं. इनमें से कुछ शादी से जुड़े फनी वीडियोज लोगों का हंसा-हंसा कर बुरा हाल कर देते हैं, तो कुछ वीडियोज में दूल्हा-दुल्हन का अनोखा अंदाज लोगों का दिल जीत लेता है. वहीं कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं, जिन्हें एक बार देखने के बाद भी मन नहीं भरता और बार-बार देखने को मजबूर हो जाते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही शादी का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दूल्हे की शादी में धमाकेदार एंट्री देख हर कोई हैरान रह गया है. यूं तो शादी फंक्शन में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री अक्सर कुछ हटकर ही होती है, लेकिन इस वीडियो में दूल्हा अपने प्यारे पालतू डॉगी को अपने साथ बाइक में बैठाकर एंट्री लेते नजर आ रहा है, जिसे देखकर आपक दिल भी खुश हो जाएगा.
यहां देखे वीडियो
शादी समारोह में अक्सर दूल्हा-दुल्हन घराती-बारातियों के साथ जरा हटकर एंट्री लेकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं. आजकल ये ट्रेंड जोरों पर है, जिसे अक्सर न्यू कपल फॉलो करने से नहीं चूकते. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल रहा है, जिसमें दूल्हा अपने क्यूट से डॉगी के साथ बाइक पर बैठकर एंट्री लेता नजर आ रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा डॉगी लेब्रा ब्रीड है, जो बड़े ही प्यार से इस खुशी के पल को इंज्वॉय करता नजर आ रहा है. इस बीच दूल्हे के पीछे मेहमान और रिश्तेदारों को कदम से कदम मिलाते देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को यूजर्स खूब देख और शेयर कर रहे हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स वीडियो के कमेंट सेक्शन पर एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो देखने के बाद आपका दिल भी खुश हो जाएगा.