दुनिया का एक अकेला ऐसा जीव, जो बना सकता है सोलर एनर्जी, लोगों ने कहा- यह तो Pokemon है

Meet The Little Leaf Sheep Slug: हाल ही में एक बेहद सुंदर जीव का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जो समुद्र की गहराइयों में पाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस छोटे से जीव की क्यूटनेस पर फिदा हुई दुनिया, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा.

Do You Know About Leaf Sheep: धरती पर कुदरत ने तमाम तरह के जीव-जंतुओं को बनाया है, इनमें से कुछ ऐसे जीव भी हैं, जो इंसानों के आसपास रहते हैं और उन्हें अच्छी तरह पहचानते भी हैं. वहीं कुछ जीव ऐसे भी हैं, जिनके बारे में हम अभी भी नहीं जानते. कुछ जीव अपनी विशेषता के लिए जानें जाते हैं, तो कुछ किन्हीं और कारणों की वजह से. हाल ही में एक ऐसे ही बेहद सुंदर जीव का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जो समुद्र की गहराइयों में पाया जाता है

लीफ शीप की खासियत (leaf sheep slugs Japan)

दरअसल, हम बात कर रहे हैं लीफ शीप की, जिसे सी स्लग और सी बनी, कोस्टासीला कुरोशिमा के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि, लीफ शीप समुद्र के शैवाल खाता है और पौधों की तरह फोटोसिंथेसिस यानि प्रकाश संश्लेषण के ज़रिये एनर्जी हासिल करता है. इन दिनों इस समुद्री जीव ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ये समुद्री जीव जापान के आइसलैंड 'कुरोशिमा' में पाया जाता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

1993 में हुई थी खोज

बताया जा रहा है कि, पहली बार साल 1993 में ये समुद्री जीव जापान के आइसलैंड 'कुरोशिमा' में पाया गया था. बताया जाता है कि, ये दुनिया का एकमात्र ऐसा समुद्री जीव है, जो पौधों की तरह प्रकाश संश्लेषण कर सकता है. इस जीव की पीठ पर पत्तियों के ढेर की आकृति की वजह से ही इसे लीफ शीप कहा जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को sociaty नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. चार दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 19 लाख 62 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यह छोटा सा समुद्री स्लग, जिसे लीफ शीप के नाम से जाना जाता है. ये सैकोग्लोसन समुद्री स्लग की एक प्रजाति है, जिसमें प्रकाश संश्लेषण करने की असामान्य क्षमता होती है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द