क्या इस हॉलीवुड फिल्म के लिए मार्वल ने कॉपी किया था ‘बाजीराव मस्तानी’ का ये सीन ?
'शांग-ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स'(Shang-Chi And The Legend of The Ten Rings) - चीनी-अमेरिकी सुपरहीरो के साथ मार्वल की पहली फिल्म (Marvel's first movie)- सुपरहिट थी, जिसने दुनिया भर में 400 डॉलर मिलियन से अधिक की कमाई की. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मार्वल ने 2015 की बॉलीवुड फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' (Bajirao Mastani) के एक सीन को कॉपी किया था.
क्लिप में दोनों फिल्मों के एक एक सीन की फ्रेम दर फ्रेम तुलना दिखाई गई है. यह युद्ध के लिए तैयार होने वाले घोड़ों पर मुख्य पात्रों के ज़ूम आउट शॉट के साथ शुरू होता है.
देखें VIDEO:
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की महातैयारियों पर UP के DGP का पहला इंटरव्यू | Prayagraj | Uttar Pradesh