Dhinchak Pooja के नए गाने ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा
Dhinchak Pooja Ek or Selfie Lene Do: इंटरनेट की दुनिया में ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) का नाम उन लोगों की लिस्ट में शुमार है, जिन्हें अटपटे गानों के लिए जाना जाता है. एक्स 'बिग बॉस 11' कंटेस्टेंट (Ex Bigg Boss Contestant) रहीं पूजा कुछ साल पहले 'सेल्फी मैंने ले ली' (Selfie Maine Leli Aaj) के साथ वायरल हुई थी, जो अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इस बार फिर पूजा ने अपने नए गाने के साथ एंट्री ली है. गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है.
यहां देखें वीडियो
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza पर चल रही खास डील..जो रोक देगी इजरायल-हमास की महाजंग !