Dhinchak Pooja के नए गाने ने उड़ाया गर्दा, देखते ही देखते Video हो गया वायरल

'एक और सेल्फी लेने दो' नए गाने के साथ Dhinchak Pooja एक बार फिर सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी ओर खींचने में लगी हैं. गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Dhinchak Pooja के नए गाने ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा

Dhinchak Pooja Ek or Selfie Lene Do: इंटरनेट की दुनिया में ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) का नाम उन लोगों की लिस्ट में शुमार है, जिन्हें अटपटे गानों के लिए जाना जाता है. एक्स 'बिग बॉस 11' कंटेस्टेंट (Ex Bigg Boss Contestant) रहीं पूजा कुछ साल पहले 'सेल्फी मैंने ले ली' (Selfie Maine Leli Aaj) के साथ वायरल हुई थी, जो अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इस बार फिर पूजा ने अपने नए गाने के साथ एंट्री ली है. गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह है.

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Ask TG: Gadgets360 With Technical Guruji | Tech से जुड़े आपके सवालों के जवाब