सोशल मीडिया पर अजब-गजब वीडियोज सामने आते रहते हैं, कुछ वीडियोज में तो ऐसा-ऐसा जुगाड़ दिखता है, जो मॉडर्न टेक्नोलॉजी की कमाल की झलक दिखा जाता है. कम मेहनत और कम मैन पावर के साथ किस तरह कठिन से कठिन काम आसानी से किया जा सकता है, इस बात का उदाहरण पेश करता एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा जुगाड़ आपको सोचने पर मजबूर कर देगा.
यहां देखें वीडियो
कमाल का जुगाड़ है भाई!
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स कमाल का जुगाड़ लगाते हुए एक ट्रक की मदद से पेड़ों के कटे हुए बड़े-बड़े गट्ठरों को लोड कर रहा है, जिस काम में कम से कम चार से छह लोगों की जरूरत होती है, उसे वह अकेला ही कर रहा है. दरअसल, यह शख्स पेड़ के टुकड़ों को एक मोटी से रस्सी से बांध कर ट्रक पर इस तरह अटकाता है कि गाड़ी के आगे बढ़ते ही लकड़ी का टुकड़ा अपने आप गाड़ी पर लोड हो जाता है. इस तरह वह एक-एक कर ढेरों गट्ठर ट्रक पर चढ़ा लेता है.
यूजर्स ने लिए मजे, आए फनी कमेंट्स
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. कुछ पेड़ों को काटने और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की बात कर रहे हैं, तो वहीं कुछ इस शख्स के दिमाग की दाद दे रहे हैं. वही कुछ यूजर्स बेहद फनी कमेंट्स भी करते दिखे. एक यूजर ने लिखा, 'आइंसटाइन का टीचर अभी जिंदा है'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेरोजगार इंजीनियर होगा'. जबकि एक यूजर ने ऐसे काम की आलोचना करते हुए कहा, 'इसमें दिमाग वाली बात नहीं, दिमाग होता तो पेड़ नहीं काटते'.
* ""बाघ को खाना खिलाने के लिए शख्स ने खोल दी बस की खिड़की, आगे जो हुआ उसे देख कांप जाएगी रूह
* ''मौत के मुंह से बाल-बाल बचा शख्स, लोगों ने कहा- 'लगता है 'यमराज' का लंच टाइम था'
* "छोटे बच्चे ने गुजराती गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें VIDEO
देखें वीडियो- विजय देवरकोंडा को एयरपोर्ट पर किया स्पॉट, जल्द रिलीज होने वाली है 'लाइगर'