देसी फैमिली ने पहली बार खाया महंगा एवोकाडो, दादी, पापा और बच्चों समेत सबने दिया ऐसा रिएक्शन, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

अगर बात की जाए एवोकाडो, ड्रैगनफ्रूट जैसे महंगे फलों की तो ये आम आदमी के बस की बात तो बिलकुल नहीं है, क्योंकि ये फल हमारे बजट में न तो फिट बैठते हैं और न ही इनका स्वाद ही हमें पसंद आता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देसी फैमिली ने पहली बार खाया महंगा एवोकाडो

भारतीय लोग आमतौर पर आम, अमरूद, केले और सेब जैसे फलों को खाने के आदी होते हैं. इससे ऊपर अगर सोचा तो अंगूर, कीवी, संतरे और नाशपाती जैसे फल भी खा लेते हैं. लेकिन, अगर बात की जाए एवोकाडो, ड्रैगनफ्रूट जैसे महंगे फलों की तो ये आम आदमी के बस की बात तो बिलकुल नहीं है, क्योंकि ये फल हमारे बजट में न तो फिट बैठते हैं और न ही इनका स्वाद ही हमें पसंद आता है.

ऐसे में 500 से 600 रुपये प्रति किलोग्राम मिलने वाला एवोकाडो (Avocado) देखकर ही हम मुंह घुमा लेते हैं कि आखिर इतना महंगा फल कौन खरीदेगा. लेकिन, देखने पर मन में एक बार तो लालच आ ही जाता है कि भाई एक बार तो इसे ट्राई जरूर करना चाहिए. कभी कभार खाने में क्या ही चला जाता है. कुछ ऐसा ही एक परिवार ने भी किया, लेकिन इसे टेस्ट करने के बाद फैमिली ने जो रिएक्शन दिया, उसे देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

देखें Video:

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला एवोकाडो को मैश करके घर के हर एक सदस्य को खिलाती है और सबका रिएक्शन लेती है. इसमें बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक सभी शामिल होते हैं. लेकिन एवोकाडो को टेस्ट करने के बाद सबका रिएक्शन लगभग एक जैसा ही निकलता है. हर कोई मुंह बनाते हुए देता है और इसे चखते ही थूक देता है.

बच्चों तक तो ठीक है लेकिन मामा, चाचा, दादी सभी एवोकाडो खाकर ऐसा मुंह बनाते हैं जैसे किसी ने नीम की कड़वी पत्ती मुंह में रख दी हो. वैसे आपको बता दें कि कच्चे एवोकाडो का स्वाद कड़वा या बेस्वाद हो सकता है, लेकिन पकने पर मलाईदार और मेवे जैसा स्वाद आता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @theeleganthobby नाम के पेज से शेयर किया गया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को अबतक 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसकी कीमत बताकर खिलाना चाहिए था. दूसरे यूजर ने लिखा- इसका असली स्वाद रोस्टेड ब्रेड पर लगाकर खाने से पता चलता है. तीसरे यूजर ने लिखा- ये लोग ऐसा मुंह बना रहे हैं, जैसे नीम खिला दी गई हो. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: 7 साल से खाली पड़े मकान में खोई हुई बॉल ढूंढ रहा था शख्स, किचन में मानव कंकाल देख उड़े होश, Video वायरल


 

Featured Video Of The Day
Delhi का Sardar Patel School DTC की EV बस लागू करने वाला पहला स्कूल बना, CM ने की सराहना
Topics mentioned in this article