दिल्ली के इस बार्बर को नौकरी पर रख सकते हैं एलन मस्क! अमेरिकन यूट्यूबर ने दी सलाह, Video देख हर कोई हो गया फैन

डेली मैक्स ने नौ मिनट लंबे वीडियो में कहा कि अरबपति एलन मस्क को इस शख्स को नौकरी पर रखना चाहिए, क्योंकि इनके हाथो में जादू है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यूट्यूबर ने एलन मस्क को दी दिल्ली के इस बार्बर को नौकरी पर रखने की सलाह

देसी मसाज का कोई जवाब नहीं. एक अमेरिकी यूट्यूबर (American YouTuber) ने हाल ही में दिल्ली के नेहरू प्लेस में हेड मसाज कराने के अपने एक्सपीरियंस को यूट्यूब पर शेयर किया. डेली मैक्स ने नौ मिनट लंबे वीडियो में कहा कि अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) को इस शख्स को नौकरी पर रखना चाहिए, क्योंकि इनके हाथो में जादू है. उनके हाथों से मसाज करवा कर उन्हें ऐसा लगा जैसे वो अंतरिक्ष में पहुंच गए हैं.

यूट्यूबर, जिसके वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर 1.2 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, ने रविवार को सिर और कंधे की मालिश कराते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. क्लिप में, वह साउथ दिल्ली के बाजार में मोहम्मद वारिस नाम के एक नाई के पास जाते हैं. उन्होंने क्लिप में कहा, "तो मैंने इस आदमी को देखा. वह कड़ी मेहनत कर रहा है, मैं इस आदमी से सिर की मालिश करवाने के लिए उत्साहित हूं. यह एक अच्छी मालिश होगी, मैंने उसे पहले ही देखा है."

‘एलन मस्क इसे नौकरी पर रख लें'

बाद में, उन्होंने नाई को बालों के तेल की एक नई बोतल का इस्तेमाल करते हुए दिखाने के लिए अपना कैमरा घुमाया. फिर नाई ने अपने हाथों से उसके सिर की मालिश करना शुरू कर दिया. वीडियो में कुछ सेकंड बाद,  मैक्स को नाई के कौशल से पूरी तरह आश्चर्यचकित और मालिश तकनीक का आनंद लेते देखा गया. इस वीडियो में मैक्स कहते हैं, "एलन मस्क को इस आदमी को काम पर रखने की ज़रूरत है क्योंकि मैं अभी स्पेस में पहुंच गया हूं."

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Pugalia और Rohini Nilekani ने बताया बचपन के पोषण का महत्व
Topics mentioned in this article