छोटी सी देवी मां ने भक्त को ऐसे दिया आशीर्वाद कि देखने वाले भी हो गए मंत्रमुग्ध, वीडियो देख दिल हार बैठे लोग

इस वायरल वीडियो में प्यारी सी बच्ची के हाव भाव और पिता की श्रद्धा का अनोखा संगम देखकर सोशल मीडिया पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नन्ही सी देवी मां का वीडियो देख पिघल जाएंगे आप

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और घर-घर में देवी की पूजा हो रही है. लोग अपने घरों में कलश स्थापना कर देवी की पूजा करते हैं और फिर अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पिता अपने बच्ची का कन्या पूजन कर रहे हैं. प्यारी सी बच्ची के हाव भाव और पिता की श्रद्धा का अनोखा संगम देख सोशल मीडिया पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं.

बाप-बेटी का अनोखा रिश्ता

जिंदगी गुलजार है नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में दो-तीन साल की एक प्यारी सी बच्ची साड़ी पहने सामने पीढ़े पर बैठी है और उसके पिता कन्या पूजन कर रहे हैं. पिता अपने हाथों से देवी स्वरूप इस बालिका के पैरों में महावर, मेहंदी और टीका लगाते हैं, इसके बाद आरती करते हैं. आखिर में पिता दंडवत होकर उसे प्रणाम करते हैं और बच्ची सिर पर हाथ रख कर उन्हें आशीर्वाद देती है. बच्ची की स्माइल और उसका अंदाज देख लोग कायल हो गए हैं.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने लुटाया प्यार

वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है और 45 हजार से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. यूजर्स कमेंट कर बच्ची की इस क्यूटनेस के कायल हुए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वो स्माइल, दुनिया में सबसे प्यारी है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पिता के लिए बेटी से अनमोल तोहफा कोई नहीं होता.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'घर की लक्ष्मी..बेटी.'

ये भी देखेंः- पीठ पर ऑटो चढ़ाकर लड़की ने लगाए पुश-अप 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई