घर में अकेली बच्ची कर रही थी ये काम, पापा ने छिपकर बना लिया वीडियो, अब हो रहा वायरल

Viral Dance: वीडियो में एक क्यूट सी बच्ची लेडी गागा के गेटअप में जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है. बच्ची के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स यकीनन आपको भी अपना दीवाना बना देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घर में अकेले थी बच्ची, अचानक बजने लगा लेडी गागा का गाना और फिर...

Viral Dance Of Little Girl On Lady Gaga Song: बच्चे अकेले में कई बार कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी भी होती है और कई बार हंसी तक छूट जाती है. इन दिनों एक ऐसी ही बेहद क्यूट सी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल लूट रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. इस वीडियो को आप भी अन्य सोशल मीडिया यूजर्स की तरह बार-बार लूप में देखने को मजबूर हो जाएंगे. यकीन मानिए यह वीडियो है ही इतना प्यारा. वीडियो में एक क्यूट सी बच्ची लेडी गागा के ही गेटअप में जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है. वीडियो में बच्ची के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स यकीनन आपको भी अपना दीवाना बना देंगे.

खुद को लेडी गागा समझ बच्ची ने दिए गजब के एक्सप्रेशन

वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्ची पूरी तरह से लेडी गागा के ही गेटअप में नजर आ रही है. इस दौरान बच्ची का डांस वाकई देखने लायक है. बच्ची के डांस मूव्स इतने शानदार है कि देखकर आप उसकी तारीफ किए बिना खुद को रोक रह पाएंगे. सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे इस दिल छू लेने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स छिपकर यह वीडियो बना रहा है, जिस बच्ची का पिता बताया जा रहा है. वीडियो में आगे बच्ची गाना प्ले होते ही बिंदास होकर एक्ट्रेस जेना ऑर्टेगा की तरह ब्लैक आउटफिट में शानदार तरीके से डांस करने लगती है. अब बच्ची का यही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब व्यूज बटोर रहा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो पर दिल हार बैठे लोग, बोले- Once More

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को  @purnama_suherman नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर अब तक 61 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'आपको एक बेटी तो होनी ही चाहिए.' वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, वो कैमरा के ऑन होने का इंतजार करती है, कितनी क्यूट है. दूसरे यूजर ने लिखा, वो लग भी परी की तरह रही है और डांस भी परी जैसा ही कर रही है. तीसरे यूजर ने लिखा, कितने एलिगेंस के साथ यह डांस कर रही है. चौथे यूजर ने लिखा, बच्ची का यह डांस लुक बेहद कमाल है.

Advertisement

ये भी देखें:-बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

Featured Video Of The Day
BJP के AAP-दा वाले बयान पर छिड़ा संग्राम, अब आप ने किया पलटवार | Delhi Assembly Elections