फ्लाइट में घुसते ही बच्चे की इस हरकत से सरप्राइज हो गए यात्री, देखें क्यूट VIDEO

Kids Flight Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक क्यूट से बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बच्चा सफर से पहले कुछ ऐसा कर देता है, जिसे देख वहां मौजूद हर यात्री का दिल खुश हो जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
फ्लाइट में बच्चे ने सबको बोला Hi..!

Kid Says Hi To Every Passenger On Plane: अक्सर यात्रा के दौरान साथ यात्रा करने वाले यात्रियों से घुलने-मिलने में थोड़ा वक्त लगता है. कई बार ऐसे लोग साथ में सफर कर रहे होते हैं, जो पूरे रास्ते मुंह बनाए रखते हैं और एक भी शब्द नहीं बोलते. ऐसे में बच्चों के साथ सफर करना आसान बात नहीं है, सफर के समय अक्सर बच्चे चिढ़चिढ़े या फिर किसी चीज को लेकर चीज जिद्द करते नजर आते हैं, लेकिन कई बार खुश भी नजर आते हैं और अपने साथ-साथ दूसरे के चेहरे पर भी मुस्कान (Positive videos) ले आते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही क्यूट से बच्चे (cute kid in plane video) का वीडियो वायरल हो रहा है, जो सफर से पहले कुछ ऐसा कर देता है, जिसे देख वहां मौजूद हर यात्री का दिल खुश हो जाता है.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक छोटा बच्चा प्लेन के अंदर घुसते ही पहले से बैठे यात्रियों का अभिवादन (2 year old kid greets passengers video) करता है. इस दौरान उसकी प्यारी बातें सुनकर वहां मौजूद लोग मुस्कुराने लगते हैं. वीडियो की शुरुआत में दो बच्चों को फ्लाइट के अंदर अपनी निर्धारित सीट की ओर चलते हुए देखा जा रहा है. इस बीच सबसे पीछे चलने वाला बच्चा, पहले से सवार यात्रियों को लाइन से 'hi' बोलते देखा जा सकता है. आखिर में वो अपने भाई के साथ आगे बढ़ जाता है और अपनी जगह पर जाकर बैठ जाता है. इंटरनेट पर वायरल यह वीडियो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 'गुड न्यूज मूवमेंट' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. वीडियो में प्लेन के अंदर एक बच्चे की क्यूट (kid says Hi to every passenger on plane) सी हरकतें सबका दिल जीत रही हैं. उसे देखकर प्लेन के अन्य यात्री (kid says Hi to every passenger on plane) भी खुश नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 178k व्यूज मिल चुके हैं. वहीं एक हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.

Advertisement

वीडियो देख यूजर्स तरह-तरह के प्यारे और मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, अगर बच्चा उसके साथ भी ऐसा करे तो उसका दिन बन जाए. वहीं एक ने कहा कि, ये दिखाता है कि बच्चे का मन कितना साफ है. किसी ने कहा कि, अगर वो प्लेन पर यात्रा कर रहा हो तो सिर्फ उसी बच्चे को अपने साथ बैठने देगा. वहीं दूसरे ने कहा कि, बच्चा अपनी यात्रा के लिए बहुत उत्साहित लग रहा है जबकि एक ने मनाया कि वो अपने इस खुले दिल के रवैये को कभी ना खोए.

Advertisement

* ""मुंह फुलाए बैठे दूल्हे 'राजा' का 'भूत' उतारने स्टेज पर डंडा लेकर पहुंचीं सास, देखें VIDEO
* 'Video:''स्कूली बच्चों से खचाखच भरी थी बस, चलती बस से अचानक गिर गया मासूम, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO
* "अब इससे ज्यादा डिजिटल इंडिया क्या होगा ? जब गाय के माथे पर ही लगा दिया हो QR Code

Advertisement

* "'बैल का शिकार करने जा रहा टाइगर उल्टे पैर जान बचाकर भागा, VIDEO देख यूजर्स ने कहा- 'डर के आगे जीत है'

देखें वीडियो-माता-पिता बनने वाले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कलिना हवाई अड्डे पर किए गए क्लिक

Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?