चाट युद्ध के बाद छाया 'नूडल युद्ध'! मैगी का नाम सुनते ही भड़के ठेलेवाले अंकल, कस्टमर से कहा कुछ ऐसा, सन्न रह गए लोग

जैसे ही शख्स ने मैगी का नाम लिया, ठेले वाले अंकल थोड़ा भड़क गए और बिना झिझके जवाब दिया: “क्या होती है ये मैगी? विदेशी कंपनी का नाम मेरे सामने मत लिया करो!” ये सुनते ही सब चौंक गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चाट युद्ध के बाद छाया 'नूडल युद्ध'!

मैगी का नाम सुनते ही किसी के भी मुंह में पानी आ जाता है, फिर चाहे वो बच्चा हो या बड़ा. मैगी हर किसी का फेवरेट है. लोगों को घर से ज्यादा रोड साइड मैगी खाना ज्यादा पसंद आता है. रास्ते में जब भी हमे भूख लगती है और हम जल्दी में रहते हैं तो दिमाग में बस एक ही ख्याल आता है कि चलो भाई कहीं मैगी खा लेते हैं. सोशल मीडिया पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब एक शख्स मैगी खाने के लिए सड़क किनारे लगे अपने फेवरेट ठेले पर पहुंचा. लेकिन, उसके साथ यहां जो हुआ उसका वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

अंकल की बात सुनते ही सन्न रहे गए लोग

जैसे ही शख्स ने मैगी का नाम लिया, ठेले वाले अंकल थोड़ा भड़क गए और बिना झिझके जवाब दिया: “क्या होती है ये मैगी? विदेशी कंपनी का नाम मेरे सामने मत लिया करो!” ये सुनते ही सब चौंक गए. अंकल इतने पर ही नहीं रुके. आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, “विदेशी कंपनी का सामान खा के उनको फायदा पहुंचा रहे हो. हमें क्या मिलता है?” अंकल की बात सुनकर तो ऐसा लग रहा था मानो उन्हें विदेशी चीजों से सख्स नफरत हो और अब यह सिर्फ एक शख्स का ऑर्डर नहीं रह गया, बल्कि देसी बनाम विदेशी की लड़ाई बन गई.  

देखें Video:

अंकल ने अपनी स्टाल से एक देसी ब्रांड 'Tom Tom Noodles' का पैकेट निकाला और बोले: “ये हैं हमारे देसी नूडल्स.” आखिरकार कस्टमर को अंकल के सामने हार माननी पड़ी और वो बोला, “ठीक है, यही लगा दो.” अंकल नूडल बनाने की शुरुआत कर ही रहे थे कि तभी ग्राहक ने मज़े लेते हुए कहा: “चीज़ डाल देना.” अंकल ने दोबारा शख्स को गुस्साई नज़रों से देखा और कस्टमर की बात पर हामी भर दी.

नूडल्स को लेकर हुई तकरार का वीडियो वायरल

बस फिर क्या था, देसी बनाम विदेशी नूडल्स को लेकर हुई इस तकरार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस छोटी सी क्लिप में ह्यूमर, इमोशन और एक गहरी बात, वो सब कुछ था. क्योंकि यह सिर्फ नूडल्स की कहानी नहीं थी. यह थी देश के स्वाभिमान की और उस ठेठ देसी आत्मा की जो किसी ब्रांड के आगे झुकती नहीं.

चाहे आप मैगी के दीवाने हों या अब 'Tom Tom Noodles' के फैन बन चुके हों — एक बात तो तय है कि ठेले वाले अंकल लोगों को सिर्फ नूडल्स नहीं खिला रहे बल्कि अपने देश के लोगों को देश की विशेषताओं से अवगत भी करा रहे हैं. वैसे अगर आपने अबतक Tom Tom Noodles नहीं खाए, तो एक बार जरूर खाइए, हो सकता है इसे खाने के बाद आप भी नूडल वाले अंकल के फैन हो जाएं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: आम के गूदे के अंदर दिखे छोटे-छोटे सफेद कीड़े, जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है Video, यूजर्स बोले- खाने से पहले सोचेंगे 10 बार

Featured Video Of The Day
Raja Bhaiya का लग्जरी कार कलेक्शन | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Raja Bhaiya Cars
Topics mentioned in this article