वैन की खिड़की तोड़कर भाग निकला मगरमच्छ, पकड़ने की कोशिश कर रहे थे लोग, फिर हुआ कुछ ऐसा - देखें Video

जिस वैन में उसे ले जाया जा रहा था, वो उसकी खिड़की तोड़कर भाग निकला था. सौभाग्य से, महिला कार्यकर्ताओं ने रयान और डोनाल्ड नाम के दो अन्य पुरुषों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

वैन की खिड़की तोड़कर भाग निकला मगरमच्छ

अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) से एक घटना में, एक मगरमच्छ  (crocodile) एक वैन से भाग निकला जो एक चिड़ियाघर के दूसरे हिस्से में सरीसृपों को स्थानांतरित कर रही थी. पूरी घटना का एक वीडियो एक राहगीर द्वारा कैप्चर किया गया था और फेसबुक पर सेंट ऑगस्टीन एलीगेटर फार्म जूलॉजिकल पार्क (St. Augustine Alligator Farm Zoological Park) द्वारा पोस्ट किया गया था. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में कारसिन मैकक्रीडी और जनरल एंडरसन नाम के कार्यकर्ताओं को मगरमच्छ को पकड़ने के लिए हाथ-पांव मारते देखा जा सकता है. दरअसल, जिस वैन में उसे ले जाया जा रहा था, वो उसकी खिड़की तोड़कर भाग निकला था. सौभाग्य से, महिला कार्यकर्ताओं ने रयान और डोनाल्ड नाम के दो अन्य पुरुषों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया. इस छोटे से वीडियो को एक राहगीर, जेसिका स्टार द्वारा रिकॉर्ड किया गया था.

देखें Video: