युवराज सिंह बने पिता, सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा- युवी को छोटा युवराज मुबारक!

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh)ने सोशल मीडिया पर एक ख़ुशखबरी दी है. वो पिता बन गए हैं, उनकी पत्नी हेजल कीच ने बेटे को जन्म दिया है. ये ख़बर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल चुकी है. सोशल मीडिया के यूज़र्स युवराज सिंह को बधाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh)ने सोशल मीडिया पर एक ख़ुशखबरी दी है. वो पिता बन गए हैं, उनकी पत्नी हेजल कीच ने बेटे को जन्म दिया है. ये ख़बर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल चुकी है. सोशल मीडिया के यूज़र्स युवराज सिंह को बधाई दे रहे हैं. युवराज सिंह ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- हमें बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि ऊपर वाले ने में हमें एक बेटे से नवाजा है. उन्होंने आगे लिखा कि, हम भगवान का शुक्र अदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाएगा. इस पोस्ट पर लोग रिएक्ट भी कर रहे हैं. आइए देखते हैं, कौन-कौन लोग सोशल मीडिया पर युवराज सिंह को बधाई दे रहे हैं.

पोस्ट देखें

हरभजन सिंह की खुशी देखी जा सकती है

अभिषेक बच्चन ने दी बधाई

साथी क्रिकेटर इरफान पठान ने बधाई दी

Advertisement

अन्य यूज़र्स ने भी दी बधाई

सानिया मिर्ज़ा ने भी दी बधाई

Advertisement

मोहम्मद कैफ ने दी बधाई.

Advertisement

हालांकि युवराज सिंह ने इस बात का भी जिक्र किया है कि वे सभी उनकी प्राइवेसी की भी रेसपेक्ट करें. युवराज ने लिखा है कि हम भगवान को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देते हैं. आपको बता दें कि युवराज सिंह की शादी को पांच साल से भी ज्यादा समय हो चुका है. युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच एक बॉलीवुड एक्ट्रैस रही हैं. 

Advertisement

इस ट्वीट को युवराज सिंह ने खुद अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है. इसे अबतक 1 लाख से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है, वहीं 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने कमेंट्स किए हैं. ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Session से पहले BJP की तैयारी, Delhi CM Rekha Gupta ने बनाई Strategy | AAP | BJP