कभी देखा है गाय के बछड़ों को डांस करते, क्यूट VIDEO देख चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

गाय के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर ढाई लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. गाय के इन क्यूट बच्चों को डांस करते देख दिल प्यार और आनंद से भर जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

माना जाता है कि गाय सबसे सीधी साधी जानवर है. वह किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती. कोई बहुत सरल हो तो उसकी तुलना गाय से की जाती है. लेकिन एक ताजा वीडियो में सीधी साधी गाय के बछड़ों को डांस करते देखा जा रहा है, वो भी अंग्रेजी गाने की धुन पर. गाय के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर ढाई लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. गाय के इन क्यूट बच्चों को डांस करते देख दिल प्यार और आनंद से भर जाता है.

बछड़ों ने किया डांस
वीडियो में देखा जा सकता है कि गौशाला में कई सारे बछड़े बंधे हुए हैं. एक शख्स आकर इन बछड़ों के आगे जबरदस्त डांस करता नजर आता है. वह कूद-कूद कर उछलता हुआ एनर्जी से भरपूर डांस स्टेप्स करता है. आश्चर्य की बात तो ये है कि इस शख्स को डांस करता देख ये गायें भी डांस करने लगती हैं. कोई गाय गोल-गोल घूम कर तो कई जंप करते हुए डांस करती है. इस वीडियो को देख आपको हंसी भी आएगी और आपका खूब मनोरंजन भी होगा.

यूजर्स को नहीं भाया बछड़ों को पिंजरे में रखना
ट्विटर पर इस वीडियो को 2 लाख 69 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, वहीं इस पर 11 हजार लाइक्स आए हैं. इस वीडियो को देख जहां लोग एन्जॉय कर रहे हैं तो वहीं कई यूजर्स ने गाय के बछड़ों को मां से अलग करने को अमानवीय बताया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बछड़े को छोटे पिंजरों में कैद रखने के लिए उसकी मां से अलग करना ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं है. कई दूसरे यूजर्स ने भी इसी तरह के कमेंट किए. बता दें कि हाल ही में एक वीडियो में गाय को गोलगप्पे खाते देखा गया था, इस वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

Featured Video Of The Day
Chhath Pooja 2025: आज से छठ पर्व की शुरुआत, घटों से लेकर स्टेशन तक दिख रही रौनक