गाय के पास जाकर व्लॉग बना रहे बच्चे ने कहा- ये हमें मारती नहीं है... तभी गाय ने जो किया, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

इस वीडियो को देख इंटरनेट पर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते, इसके साथ ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत फेमस हो रही है, जिसे अबतक 3.4 मिलियन लोग देख चुके है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गाय के पास जाकर व्लॉग बना रहे बच्चे ने कहा- ये हमें मारती नहीं है...

गाय वैसे तो स्वाभाव में बहुत शांत और भोली होती है, जो किसी से कुछ नहीं कहती, लेकिन उनको हर समय सीधा समझने की कोशिश न करे क्यूंकि गाय का ये स्वभाव भी उनके मूड के मुताबिक होता है, आपने सोशल मीडिया पर लोगों को गाय से टक्कर खाते हुए देखा ही होगा, और ऐसे वीडियोज देखने के बाद हमें एक ही सीख मिलती है की गाय से भी हमें बचकर ही रहना चाहिए.

इसी से जुड़ा एक गांव के लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे, वहीं कुछ लोगों का कहना है की लड़के को अब आगे किसी पर विश्वास करने में बहुत मुश्किल होगी, इस वायरल वीडियो में लड़का बाग़ में गाय के साथ एक व्लॉग शूट करता नज़र आता है, जहां लड़का गाय को सहलाता हुआ यह कहता है की "गाइस देख सकते है की गाय हमें मारती नहीं है" जैसे ही लड़के की लाइन ख़त्म होती है तभी गाय उसे एक ज़ोरदार टक्कर मार देती है, फिर लड़का अपना व्लॉग छोड़कर वहां से भागते हुए बोलता है "ओ पागल झूठा... आ कमर तोड़ दिया".

देखें Video:

इस वीडियो को देख इंटरनेट पर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते, इसके साथ ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत फेमस हो रही है, जिसे अबतक 3.4 मिलियन लोग देख चुके है और 2 लाख से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं,  इसी के साथ इस वीडियो का कमेंट सेक्शन लोगों के मज़ेदार कमैंट्स से भरा हुआ है, एक यूज़र ने लिखा "इस बच्चे ने गालियां नहीं सीखी, वरना दो चार बाहर आ चुकी होती", दूसरे यूज़र ने लिखा "इसके ट्रस्ट इश्यूज यही से शुरू होते जाएंगे", तीसरे यूज़र ने लिखा "लड़के ने अपना लाइफ लेसन सीख लिया".

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Delhi बनी गैस चैंबर तो खुद Ground पर उतरे पर्यावरण मंत्री और...!
Topics mentioned in this article