टॉयलेट सीट के अंदर से निकली मॉनिटर लिजर्ड, वीडियो देखते ही सहम गए लोग

मॉनिटर लिजर्ड (Monitor Lizard) को पहले तो टॉयलेट सीट (Toilet Seat) के अंदर अपनी जीभ निकालते देखा जा सकता है. वहीं धीरे-धीरे मॉनिटर लिजर्ड निकल कर सभी के सामने आ जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए.
नई दिल्ली:

इंसान के साथ अक्सर ऐसे वाकये घट जाते हैं जो उसके होश उड़ा देते हैं. अक्सर कोई न कोई ऐसी ही खबर हमारे सामने भी आती ही रहती है, जिसे देख हम सब भी दंग रह जाते हैं. फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही डरावना वीडियो तेजी से वायरल (Viral) होता दिख रहा है. जिसमें टॉयलेट सीट (Toilet Seat) के अंदर से एक मॉनिटर लिजर्ड को निकलते देखा जा रहा है. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जरूरी काम से टॉयलेट जाता हैं जहां वह कुछ अजीब नोटिस करता है. जिसके बाद वह सतर्क हो जाता है और फिर इस पूरी घटना को रिकॉर्ड करने की सोचता है. इस दौरान एक बड़ी से मॉनिटर लिजर्ड (Monitor Lizard) को पहले तो टॉयलेट सीट (Toilet Seat) के अंदर अपनी जीभ निकालते देखा जा सकता है. वहीं धीरे-धीरे मॉनिटर लिजर्ड निकल कर सभी के सामने आ जाती है.

Advertisement

टॉयलेट सीट (Toilet Seat) से मॉनिटर लिजर्ड को निकलते देख हर किसी के होश उड़ जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर जैसे ही ये वीडियो शेयर किया गया वैसे ही लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि ये नजारा सच में बेहद डरावना है. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि सोचिए अगर ये आदमी बिना देखे टॉयलेट सीट पर बैठ जाता तो क्या होता.

Advertisement

ये भी पढ़ें; आग लगी इमारत से बच्ची को बचाकर हीरो बने दो शख्स, जमकर हो रही है तारीफ

इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जिसे शेयर करने के साथ ही कैप्शन में कहा गया है कि 'बचके रहना रे बाबा'. वीडियो (Video) को देखने के बाद यूजर्स इसे लेकर काफी सतर्क होते दिख रहे हैं. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो (Video) को शेयर किए जाने के एक घंटे के अंदर ही 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff के चलते असमंजस में Indian Market, Basmati Rice के Export पर पड़ा असर