क्या आपको पता है ? दूध उबल जाए, लेकिन बर्तन से बाहर गिरेगा नहीं, इस देसी जुगाड़ की आप भी करेंगे तारीफ - देखें Video

क्या आप जानते हैं कि दूध के बर्तन के ऊपर लकड़ी का करछुल रखने से दूध उबलने पर गिरता नहीं है? लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
क्या आपको पता है ? दूध उबल जाए, लेकिन बर्तन से बाहर गिरेगा नहीं

अक्सर ज्यादातर महिलाओं के साथ ऐसा होता है कि वो किचन में दूध के उबलने के छोड़कर भूल जाती है. जब दूध ज्यादा देर तक उबल जाता है तो बर्तन से गिरने लगता है, ऐसे में कई बार तो काफी दूध का नुकसान भी हो जाता है. और बहुत से लोग तो दूध के गिरने को अशुभ भी मानते हैं. ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि अगर आप दूध गैस रखकर भूल जाएं और वो गिरे भी नहीं, तो ये देसी जुगाड़ आपको भी जरूर फॉलो करना चाहिए. इसे आप किचन में इस्तेमाल किया जाने वाला देसी नुस्खा भी कह सकते हैं.

ट्विटर पर इस वीडियो को @saffrontrail नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- क्या आप जानते हैं कि दूध के बर्तन के ऊपर लकड़ी का करछुल रखने से दूध उबलने पर गिरता नहीं है? लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. क्योंकि अगर बर्तन के ऊपर लकड़ी का कोई करछल या चम्मच आप रख देंगे तो दूध उबलने के बाद भी बर्तन से बाहर नहीं गिरेगा.

देखें Video:

इस 13 सेकेंड के वीडियो में दिखाया गया है कि दूथ से भरा पतीला गैस पर चढ़ा है. पतीले के ऊपर एक लकड़ी का चमचा भी रखा है. ऐसे करने पर दूध ज्यादा उबलने के बाद भी पतीले से बाहर नहीं गिरेगा.

इस वीडियो को ट्विटर यूजर @luvjoongiee ने भी शेयर किया था. उन्होंने लिखा- मैंने टिकटॉक पर देखा कि अगर आप लगभग उबले हुए बर्तन के ऊपर लकड़ी का चम्मच या स्पैटुला रखते हैं, तो यह उबलना बंद कर देगा...यह 5 मिनट तक ऐसा ही रहा...सही में ये काम कर रहा है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Nepal Protest New Video: नेपाल के डिप्टी PM को नदी में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा | Social Media Ban