हाई स्पीड में सड़क पर मर्सिडीज दौड़ाते शख्स ने ली मौज, कहा- 300 शब्दों का निबंध तैयार, अब कोई नहीं रोक सकता मुझे

तेज स्पीड में गाड़ी दौड़ाते हुए शख्स कह रहा है, 'चिंता करने की कोई बात नहीं है. 300 शब्दों का निबंध लिख रखा है. अब मुझे कोई नहीं रोक सकता. मैं किसी भी तरह गाड़ी दौड़ा सकता हूं.'

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक कमाल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स हाई स्पीड में सड़क पर गाड़ी दौड़ाते नजर आ रहा है. वीडियो में 80 से 103 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मर्सिडीज भगाते इस शख्स को मजाकियां अंदाज में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, '300 शब्दों का निबंध लिख रखा है. अब मुझे कोई नहीं रोक सकता. मैं किसी भी तरह गाड़ी दौड़ा सकता हूं.' दरअसल, इस वीडियो को बनाने के पीछे का उद्देश्य पुणे पोर्शे केस को ट्रोल करना था.

यहां देखें पोस्ट

तेज स्पीड में गाड़ी दौड़ाते हुए शख्स कह रहा है, चिंता करने की कोई बात नहीं है. कंटेंट क्रिएटर गजोधर सिंह कूल नाम से पहचाने जाने वाले इस शख्स का वीडियो इंस्टाग्राम पर लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिस पर लोग खूब मौज ले रहे हैं. वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि, शख्स का उद्देश्य पोर्शे केस को ट्रोल करना था. दरअसल, हाल ही में पुणे में हुई पोर्श कार एक्सीडेंट में दो निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. यह देखते हुए कि आरोपी कथित रूप से एक नाबालिग था और शराब के नशे में 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से अपनी पोर्शे दौड़ा रहा था. उसके इस कृत्य पर खेद जताते हुए 300 शब्दों का एक निबंध लिखने को कहा गया था.

Advertisement

अब हाल ही में गजोधर के इस वीडियो के माध्यम से शख्स पोर्शे केस को ट्रोल करते नजर आ रहा है. 3 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 8 लाख 36 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि ढेरों लोगों ने इस पर मिले-जुले कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'निबंध तो ठीक है, पर उम्र 18 से कम और पिता भी पैसे वाला होना चाहिए.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई पोर्शे लाओ तभी तुम्हारा मकसद पूरा हो सकेगा.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'भाई ये चीटकोड सिर्फ पोर्श में ही वर्क करेगा.' चौथे यूजर ने लिखा, 'ये ऑफर सिर्फ पुणे में ही लागू होता है.'

Advertisement

ये भी देखें: Weather Update: गर्मी का कहर बरकरार, झुलस रहे भारत के कई राज्य

Featured Video Of The Day
Sambhal के MP Ziaur Rahman Barq को Allahabad High Court से बड़ा झटका, FIR रद्द करने की मांग ठुकराई