बधाई हो दिल्ली: दिल्ली के चिड़ियाघर में सफेद बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया, लोगों ने कहा- स्वागतम्

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को NzpDelhi नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस तस्वीर को 335 लोगों ने पसंद किया है, वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों ने लाइक भी किया है. देखा जाए तो सफेद बाघ की स्थिति दयनीय है. ऐसे में ये खबर खुश करने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

दिल्ली में एक सफेद बाघिन ने तीन स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि 24 अगस्त को जन्मे शावकों को एक महीने तक उनकी सात वर्षीय मां सीता के साथ पृथक रखा जाएगा. सात वर्षीय सफेद बाघ विजय उनका पिता है. सोशल मीडिया पर इस ख़बर को लेकर लोग बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं. इस खबर पर कई यूज़र्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो बहुत ही खुशी की बात है. वहीं एक अन्य यूज़र ने स्वागत किया है.

देखें ट्वीट

दिसंबर 2020 में, एक सफेद बाघिन और उसके तीन शावकों की जन्म संबंधी जटिलताओं के कारण मौत हो गई थी. फिलहाल चिड़ियाघर में दो जोड़ी सफेद बाघ और चार बंगाल टाइगर हैं. इनमें एक नर और तीन मादा हैं. आम तौर पर, किसी सफेद बाघ का जीवनकाल 12 से 14 साल का होता है.

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को NzpDelhi नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस तस्वीर को 335 लोगों ने पसंद किया है, वहीं इस तस्वीर पर कई लोगों ने लाइक भी किया है. देखा जाए तो सफेद बाघ की स्थिति दयनीय है. ऐसे में ये खबर खुश करने वाली है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Sydney Attack: हमलावरों का क्या है भारत कनेक्शन? समझें