AI टेक्नोलॉजी से चीन ने बनाया पुलिस रोबोट, पब्लिक प्लेस में क्रिमिनल पर रखेगा नजर, जानिए कैसे करेगा काम

चीन ने AI तकनीकी लैस ऐसा पुलिस रोबोट बनाया है, जो पब्लिक प्लेस में क्रिमिनल को तुरंत धर लेगा, जानिए कैसे काम करता है ये चीनी पुलिस रोबोट.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AI टेक्नोलॉजी से चीन ने बनाया पुलिस रोबोट

AI-Powered Police Robot: चीन अपनी टेक्नोलॉजी से दुनियाभर को चकित करता आया है. सोशल मीडिया पर दावा किया जाता रहता है कि चीन तरक्की में भारत से 50 साल आगे है, लेकिन जब चीन से दिन ब दिन टेक्नोलॉजी के उदाहरण पेश होते हैं, तो यह दावे सच लगने लगते हैं. अब चीन ने ऐसा कारनामा किया है, जो वाकई में काबिले-तारीफ है. साइंस की दुनिया में रोबोट और उसका इस्तेमाल बेहद आम हो चुका है, लेकिन चीन रोबोट का ऐसे इस्तेमाल करेगा, किसी ने सोचा भी नहीं था. दरअसल, चीन हाल ही में एक एआई तकनीकी लैस पुलिस रोबोट दुनिया के सामने पेश किया है. चीन का यह पुलिस रोबोट अपराधियों को ढूंढ उन्हें सलाखों के पीछे डालने का काम करेगा. आइए जानते हैं चीन के एआई पुलिस रोबोट के फीचर्स के बारे में और साथ ही जानेंगे कि यह कैसे काम करता है.

देखें Video:


एआई पुलिस रोबोट के फीचर्स ?  (Features of AI-Powered Police Robot)
दरअसल, चीन का एआई पुलिस रोबोट दिखने में एक टायर की तरह है, जिसमें कई डिडेक्टिव मशीनें लगी हुई हैं. इस पुलिस रोबोट का नाम RT-G है, जिसे लोगन टेक्नोलॉजी ने तैयार किया है. पश्चिमी देशों में ऐसे रोबोट सिर्फ निगरानी रखने के लिए बनाए गए हैं, लेकिन चीन एक कदम आगे निकला और निगरानी के साथ-साथ इसे पुलिस रोबोट बनाकर क्रिमिनल को पकड़ने में समक्ष बनाया है. इसमें नेट गन के साथ-साथ नॉन-फेटल पुलिस गियर है. इसमें टियर गैस स्पे, साउंड वेव डिवाइस भी है, जो लोगों को घटनास्थल पर अलर्ट करेगी. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप चीन के पुलिस रोबोट को देख सकते हैं.

कैसे काम करेगा पुलिस रोबोट? (How to Work AI-Powered Police Robot)
दरअसल, चीन का यह पुलिस रोबोट पब्लिक प्लेस में इंस्टॉल किया जाएगा और यह अपने आसपास के सभी लोगों पर पैनी नजर रखेगा, अब आप सोच रहे होंगे कि यह काम तो सीसीटीवी भी कर सकता है, लेकिन चीन का पुलिस रोबोट बहुत ए़डवांस है, क्योंकि इसे हाई-रिस्क एनवार्यनमेंट को ध्यान में रखकर विकसित किया है, क्योंकि यह एक जगह टिक कर निगरानी रखने वाला रोबोट नहीं है. इतना ही यह चीनी पुलिस रोबोट और धरती और पानी के अंदर भी आसानी से काम करेगा. वहीं, पब्लिक प्लेस में जरा भी क्रिमिनल हकरत होने पर यह सीधा पुलिस एन्फोर्समेंट को संदेश भेजेगा और फिर सीधा क्रिमिनल को पकड़ने में जुट जाएगी.

35 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ता है (AI-Powered Police Robot Speed)

Advertisement

चेंगुदू सिटी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस चीन पुलिस रोबोट को शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'जानकर हैरानी होगी यह अपराधियों का पीछा कर उन्हें पकड़ने में भी सक्षम है. यह 35 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ता है और यह किसी भी ऊंचाई से जंप लगा सकता है'. कंपनी के मुताबिक, यह इतना सॉलिड है कि ऊंचाई से गिरने का बाद भी टूटेगा नहीं. सन की रिपोर्ट के अनुसार, चीनी पुलिस रोबोट ना सिर्फ क्राइम को रोकेगा बल्कि इसकी पड़ताल भी करेगा, एडवांस सेंसर और फेशियल रिकॉग्निशन का धन्यवाद'.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
PM Modi Mann Ki Baat: महाकुंभ से लेकर ISRO तक...PM मोदी ने मन की बात में क्या-क्या कहा?
Topics mentioned in this article