शख्स ने चिम्पांजी को खिलाए केले, खुशी इतनी की लगा लिया गले

सोशल मीडिया पर चिम्पांजी और इंसान की दोस्ती का एक प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें केला मिलने पर वनमानुष ने इंसान को गले लगा लिया. इस भावुक पल ने लाखों नेटिजन्स का दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नदी किनारे इंसान और चिम्पांजी की दोस्ती ने जीता इंटरनेट का दिल

Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद प्यारा और दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इंसान और वनमानुष के बीच की अनोखी दोस्ती ने नेटिजन्स का दिल जीत लिया है. यह वीडियो न सिर्फ हंसाता है, बल्कि भावुक भी कर देता है, क्योंकि यह जानवरों की भावनाओं को सबसे खूबसूरत तरीके से दिखाता है.

नदी किनारे की अनोखी मुलाकात (banana gift chimpanzee)

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक नदी दिखाई देती है, जिसके दूसरी ओर घनी झाड़ियां हैं. अचानक झाड़ियों से एक चिम्पांजी निकलकर पानी के बीचों-बीच आ जाता है. इसी दौरान, एक शख्स कुछ केले लेकर उसकी ओर बढ़ता है.

गले लगाकर जताया आभार (chimpanzee banana hug)

जैसे ही चिम्पांजी को केला दिया जाता है, वह खुशी से झूम उठता है और इंसान को अपने दोनों हाथों से कसकर गले लगा लेता है. यह मासूम और स्नेह से भरा पल कैमरे में कैद हो जाता है, जिसे देख लाखों लोग भावुक हो गए हैं.

इंटरनेट पर छाया वीडियो (chimpanzee hugs man)

यह प्यारा वीडियो इंस्टाग्राम पर @flix.indian अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोग कमेंट सेक्शन में चिम्पांजी के इस प्यारे जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वनमानुष का हग अनमोल था. दूसरे ने कहा, कौन कहता है जानवरों में भावनाएं नहीं होतीं? यह वीडियो देख लो. वहीं किसी ने लिखा, इस वीडियो (heartwarming animal video) ने तो मेरा दिन बना दिया.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Kishtwar Cloudburst में 60 लोगों की मौत, CM Omar Abdullah ने आपदा पर क्या कुछ कहा?