मासूम बच्चे ने गजब स्टाइल में गाया छत्तीसगढ़ी राजगीत, सीएम ने शेयर किया वायरल वीडियो

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मंगलवार शाम एक वीडियो ट्वीट किया है. जो कि इंटरनेट (Internet) की दुनिया में बड़ी तेजी से पॉपुलर हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने पिछले दिनों बचपन का प्यार गाना गाने वाले सहदेव दिरदो का वीडियो शेयर किया था. जिसने इंटरनेट (Internet) की दुनिया में जमकर धमाल मचाया था. उनके इस ट्वीट के बाद सहदेव रातोंरात इंटरनेट की दुनिया में नई सनसनी बन गए. सहदेव के स्टाइल का जादू लोगों पर इस कदर चढ़ा कि हर कोई देखता रह गया. इन दिनों फिर से सीएम भूपेश बघेल ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

सीएम भूपेश बघेल ने एक नया वीडियो शेयर किया है जो कि लोगों को खूब पसंद आ रहा है. भूपेश बघेल का शेयर किया ये वीडियो (Video) देखते ही देखते सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया. इस वीडियो (Video) के साथ भूपेश बघेल ने लिखा, ''माई सेल्फ धर्मेंद्र दास महंत"...सुनिए, ये छत्तीसगढ़ का राजगीत गा रहे हैं. मुझे लगा कि सुनता ही रहूं.  खूब आशीष और प्यार.''  

यहां देखिए वीडियो-

ये भी पढ़ें: राजौरी की लड़की बनी अंतर्राष्ट्रीय डांस चैंपियन, स्वर्ण पदक जीतकर देश को किया गौरवान्वित

इस वीडियो (Video) में पांचवीं में पढ़ने वाला एक बच्चा नजर आ रहा है जो कि देख पाने में अक्षम है. बच्चा अपना परिचय देने के बाद बताता है कि वह जांगीर जिले के स्पेशल ब्लाइंड स्कूल में पढ़ता है. इसके बाद वह सभी का अभिवादन करता है, आप सबको नमस्ते. इसके बाद धर्मेंद्र छत्तीसगढ़ का राजगीत, 'अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार' गाता है. मुख्यमंत्री द्वारा इस वीडियो को ट्वीट करने के बाद करीब आधे घंटे के अंदर हजारों लोग देख चुके हैं.  

इसके साथ ही वीडियो को कई लोगों ने लाइक भी किया है.  यह पहली बार नहीं है जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐसा वायरल वीडियो ट्वीट (Tweet) किया है. इससे पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के रहने वाले सहदेव का वीडियो ट्वीट किया था. जिसने लोगों का खूब मनोंरजन किया था. सहदेव वही बालक है, जिसका गाया, ‘बसपन का प्यार' देश ही नहीं, पूरी दुनिया भर में वायरल हो गया था. बाद में रैपर बादशाह ने सहदेव के साथ इस गाने पर वीडियो भी बनाया था.
 

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: मणिपुर में बिगड़े हालात के बीच Amit Shah ने की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा