चेरापूंजी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, एक दिन में 971 मिलीमीटर से अधिक बारिश

मेघालय के चेरापूंजी में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान 972 मिलीमीटर मूसलाधार बारिश दर्ज की गई, जो जून में वर्ष 1995 के बाद से सबसे अधिक है. इससे दो दिन पहले वहां 811.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

मेघालय के चेरापूंजी में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान 972 मिलीमीटर मूसलाधार बारिश दर्ज की गई, जो जून में वर्ष 1995 के बाद से सबसे अधिक है. इससे दो दिन पहले वहां 811.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. आईएमडी ने कहा कि वर्ष 1901 से उसने रिकॉर्ड रखना शुरू किया है. तब से दुनिया के सबसे अधिक वर्षा वाले स्थानों में शुमार चेरापूंजी में जून में एक दिन में नौ बार 800 मि.मी. से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है.

विभाग ने कहा कि 922 मि.मी. बारिश का यह रिकॉर्ड 122 वर्ष के इतिहास में तीसरे स्थान पर है. गुवाहाटी में आईएमडी के क्षेत्रीय केंद्र में वैज्ञानिक सुनीत दास ने बताया कि 16 जून, 1995 को चेरापूंजी में 1,563.3 मि.मी. बारिश दर्ज की गई थी. उससे एक दिन पहले 15 जून, 1995 को 930 मि.मी बारिश हुई थी.

उन्होंने कहा कि इस महीने शुक्रवार तक चेरापूंजी में कुल 4081.3 मि.मी. बारिश रिकॉर्ड की गई है. बुधवार सुबह 8.30 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान चेरापूंजी में 811.2 मि.मी. बारिश दर्ज की गई थी. दास ने कहा, ''हमेशा ऐसी बारिश नहीं होती। (चेरापूंजी में) साल में एक या दो बार 50-60 सेंटीमीटर बारिश होना सामान्य है. लेकिन 80 सेंटीमीटर या उससे अधिक बारिश होना सामान्य बात नहीं है।''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | ईरान कभी नहीं बनेगा अगला वेनेज़ुएला: Major Gaurav Arya | Iran Vs Trump