बिल्ली पार्क में लेट-लेटकर झूल रही थी झूला, धड़ाम से गिरी नीचे, फिर करने लगी ऐसी हरकत - देखें Video

एक ऐसा वीडियो है जो आपका दिल जरूर जीत लेगा. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक बिल्ली एक पार्क में झूले पर खेलती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
बिल्ली पार्क में लेट-लेटकर झूल रही थी झूला, धड़ाम से गिरी नीचे, फिर करने लगी ऐसी हरकत - देखें Video
बिल्ली पार्क में लेट-लेटकर झूल रही थी झूला, धड़ाम से गिरी नीचे

ऐसे वीडियो जिनमें जानवरों को अच्छा समय बिताते हुए और उनका आनंद लेते हुए दिखाया गया है, आपका दिल जीत लेते हैं. हमारे पास एक ऐसा वीडियो है जो आपका दिल जरूर जीत लेगा. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक बिल्ली एक पार्क में झूले पर खेलती नजर आ रही है. वीडियो को ट्विटर अकाउंट Yoda4ever द्वारा शेयर किया गया था. इसे अबतक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो देखकर आपको भी बहुत मजा आएगा.

वीडियो में आप एक बिल्ली को बार-बार स्लाइड पर चढ़ते और फिर बिना परवाह किए नीचे खिसकते हुए देख सकते हैं. इसे स्लाइड पर खेलना बहुत पसंद है और ये वीडियो इसका सबूत है. वह बार-बार वही काम करती रहती है.

देखें Video:

एक यूजर ने लिखा, "बिल्ली एक स्लाइड का मज़ा ले रही है." कमेंट सेक्शन "मीठा" और "प्यारा" जैसे शब्दों से भर गया है. एक यूजर ने लिखा, "यह मेरे द्वारा देखी गई सबसे प्यारी चीजों में से एक है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "वह बिल्ली बहुत अच्छा समय बिता रही है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top National News: Operation Sindoor की सफलता को लेकर BJP आज से देशभर में तिरंगा यात्रा निकालेगी