इस फोटो में लिखा है 'LARGE', लोगों को नहीं आ रहा नज़र, हर्ष गोयनका ने दिया चैलेंज, क्या 10 सेकंड में ढूंढ लेंगे आप?

इस तस्वीर को बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर शेयर किया है. फोटो को साथ उन्होंने लोगों को चैलेंज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस फोटो में लिखा है 'LARGE', लोगों को नहीं आ रहा नज़र, हर्ष गोयनका ने दिया चैलेंज

ऑप्टिकल एल्यूज़न (Optical Illusion) हों या फिर दिमाग को नचा देने वाली पहेली, अगर एक बार इन्हें सॉल्व करने बैठ गए तो जब तक वो हल न हो जाए, उठने का मन नहीं करता. वैसे ये सिर्फ समय काटने का साधन ही नहीं हैं बल्कि इससे ये भी पता चलता है कि आपका माइंड कितना शार्प है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी Brain Teaser और ऑप्टिकल एल्यूज़न तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिनमें कई बार तस्वीरों में कुछ ढूंढ निकालना होता है तो कभी गणित के नंबर्स उलझा देते हैं. इस बार जो पहेली वायरल हो रही है, उसमें अंग्रेज़ी का एक शब्द ढूंढने का चैलेंज दिया गया है. 

इस तस्वीर को बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर शेयर किया है. फोटो को साथ उन्होंने लोगों को चैलेंज दिया है. उन्होंने लिखा- आइए देखें कि क्या आप 10 सेकंड में 'LARGE' की स्पेलिंग सही तरीके से खोज सकते हैं. इस ऑप्टिकल एल्यूज़न में एक ही स्पेलिंग को इतनी तरह से लिखा गया है कि इनके बीच एक खास शब्द ‘LARGE'को ढूंढने में काफी दिक्कत हो रही है. इस शब्द को 10 सेकेंड में ढूंढ निकालने वाले खुद को जीनियस मान सकते हैं. इस पहेली को सुलझाने में आपको निश्चित तौर पर मज़ा आएगा.

Advertisement

इस पहेली में हरे रंग के बैकग्राउंड पर काले लेटर्स से कुछ शब्द लिखे गए हैं. इन सबमें कुल 5 लेटर्स को ही गलत तरीके से कई बार लिखा गया है. आपको इनके बीच से ‘LARGE' नाम के शब्द को ढूंढना है. इस काम के लिए आपको 10 सेकंड का वक्त दिया गया है. जो लोग सही शब्द तक वक्त से पहले ही पहुंच गए हैं, उनको बहुत-बहुत बधाई लेकिन जिन्होंने वक्त से थोड़ा ज्यादा समय लिया है और शब्द ढूंढ निकाला है, उनकी भी नज़रें तेज़ कही जाएंगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में
Topics mentioned in this article