ऊंट पर किसी तरह चढ़कर बैठे दो शख्स, बिगड़ा बैलेंस फिर जो हुआ, ऊंट तो बच गया लेकिन...देख लोटपोट हो जाएंगे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो शख्स ऊंट पर डरते-डरते बैठ तो गए, लेकिन फिर उनके साथ जो हुआ, वो दोबारा कभी ऊंट की सवारी करने की बात सोच भी नहीं पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ऊंट पर किसी तरह चढ़कर बैठे दो शख्स, बिगड़ा बैलेंस फिर जो हुआ

ऊंट की सवारी करने का शौक ज्यादातर लोगों को होता है. ऐसे में जब भी लोगों को मैका मिलता है, तो वो ऐसे मौके को छोड़ना नहीं चाहते. वो अलग बात है कि कुछ लोग ऊंट की सवारी (Camel Ride) का शौक भी रखते हैं और उसपर बैठने से डरते भी हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो शख्स ऊंट पर डरते-डरते बैठ तो गए, लेकिन फिर उनके साथ जो हुआ, वो दोबारा कभी ऊंट की सवारी करने की बात सोच भी नहीं पाएंगे. वीडियो देखने में इतना मजेदार है कि इसे देखकर आप अपनी हंसी को रोक ही नहीं पाएंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ऊंट बैठा है और एक शरीर से स्वस्थ दिख रहा शख्स ऊंट पर चढ़कर बैठ रहा है. उसके बाद एक और शख्स उसके पीछे चढ़कर बैठ जाता है. इसके बाद एक शख्स को ऊंट को पकड़कर खड़ा करने लगता है. बस फिर क्या था, जैसे ही ऊंट खड़े होने के लिए उठता है, उसके पैर लड़खड़ा जाते हैं और बैलेंस बिगड़ते ही ऊंट पर बैठे दोनों शख्स बहुत बुरी तरह से मुंह के बल ज़मीन पर चारों खाने चित होकर गिर पड़ते हैं. ऐसा होने के बाद तो शायद ही ये दोनों अब कभी ऊंट पर बैठे की बात सोच भी पाएंगे.

देखें Video:

Advertisement

ये वीडियो देखने में काफी मजेदार है और तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 3 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सीटबेल्ट होती तो शायद न गिरते. दूसरे ने लिखा- ऊंट को भी पता हैं अपने अधिकार.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sawan महीने में KFC को लेकर Hindu Raksha Dal का विरोध, Restaurant के अंदर घुसकर बंद कराया शटर
Topics mentioned in this article