इस दुनिया में यकीनन इंसानियत से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता है. हम में से कई लोग ये बात बहुत बखूबी समझते हैं. इसलिए ऐसे लोग एक-दूसरे की मदद करने के लिए कुछ भी कर जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बेहद ही प्यारा वीडियो (Video) काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इसके पीछे वजह ऐसी है कि जिसे जान आप भी खुश हो जाएंगे. दरअसल जो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, उसमें इस्तांबुल में आए तूफान के बीच से ही एक इंसानियत का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें दो स्कूल की बसें बाइक वालों की जान बचा रही हैं.
सोशल मीडिया (Social Media) पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दो बसें एक ब्रिज (Bridge) से गुजरती दिख रही है. कूरियर वाले अपने बाइक (Bike) पर सवार हैं. तूफान की वजह से हवाएं बहुत तेज चल रही हैं. ऐसे में दोनों बसें उन्हें कवर कर रही हैं. कुछ लोगों का दावा है कि अगर वो बसें ना होती तो 130 किलोमीटर (Kilometer) तेज हवाओं में बाइक चलाने वालों उड़ाकर ले जाती. डिलीवर करने वाले बाइक सवार लोगों को जिस तरह से बस ड्राइवर्स ने बचाया, अब उसकी तारीफ हर जगह हो रही है.
यहां देखिए वीडियो-
इंटरनेट (Internet) की दुनिया में जैसे ही ये वीडियो पोस्ट किया गया लोगों ने तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने वीडियो (Video) देखने के बाद लिखा कि सच में बस ड्राइवर (Driver) जैसे लोग ही अभी तक इंसानियत को जिंदा रखे हुए है. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि मेरे ख्याल से ऐसे वीडियो (Video) हम सभी असल में इंसानियत से रूबरू कराते हैं.
आपको बता दें कि पिछले दिनों तुर्की (Turkey) में भयंकर तूफान आया है. जिसके असल के चलते कई जगहों पर 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं बह रही थी. इस तूफान की वजह से तुर्खी में कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ. तेज हवाओं के कारण छत का एक हिस्सा टूट गया. इसके साथ ही तूफान में कई लोगों की जान भी चली गई.