कार्तिक आर्यन के गाने 'Bhool Bhulaiyaa' पर डांस करते दिखे BTS बॉयज! देख कर चौंक गए फैंस

पहली बार में इस वीडियो को देखकर तो लोग कंफ्यूज हो गए कि क्या BTS बॉयज ने सच में इस गाने पर वीडियो लॉन्च किया है. दरअसल, एक फैन के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें BTS बॉयज के डांस स्टेप्स बिल्कुल कार्तिक आर्यन के मूव्स से मैच कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बीटीएस ग्रुप के फैन ने बनाया ये VIDEO

भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के टाइटल ट्रैक पर कार्तिक आर्यन का शानदार अंदाज देख फैंस उनके कायल हो गए हैं. वहीं अब इस देसी खाने पर विदेशी पॉपुलर ग्रुप BTS बॉयज का डांस देख लोग दीवाने हुए जा रहे हैं. भूल भुलैया के टाइटल सॉन्ग के म्यूजिक पर डांस करते इस ग्रुप के सदस्यों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. एक बार तो लोग कंफ्यूज हो गए कि क्या BTS बॉयज ने सच में इस गाने पर वीडियो लॉन्च किया है. दरअसल, एक फैन के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें BTS बॉयज के डांस स्टेप्स बिल्कुल कार्तिक आर्यन के मूव्स से मैच कर रहे हैं. वीडियो को इस तरह एडिट किया गया है कि ये हूबहू भूल भुलैया 2 के टाइटल सॉन्ग सा दिख रहा है.

यहां देखें वीडियो