बीटीएस ग्रुप के फैन ने बनाया ये VIDEO
भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के टाइटल ट्रैक पर कार्तिक आर्यन का शानदार अंदाज देख फैंस उनके कायल हो गए हैं. वहीं अब इस देसी खाने पर विदेशी पॉपुलर ग्रुप BTS बॉयज का डांस देख लोग दीवाने हुए जा रहे हैं. भूल भुलैया के टाइटल सॉन्ग के म्यूजिक पर डांस करते इस ग्रुप के सदस्यों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. एक बार तो लोग कंफ्यूज हो गए कि क्या BTS बॉयज ने सच में इस गाने पर वीडियो लॉन्च किया है. दरअसल, एक फैन के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें BTS बॉयज के डांस स्टेप्स बिल्कुल कार्तिक आर्यन के मूव्स से मैच कर रहे हैं. वीडियो को इस तरह एडिट किया गया है कि ये हूबहू भूल भुलैया 2 के टाइटल सॉन्ग सा दिख रहा है.
यहां देखें वीडियो
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat