British YouTuber Travels To Pakistan To Recover Stolen AirPods: ब्रिटेन के मशहूर यूट्यूबर लॉर्ड माइल्स (Lord Miles), जिनका असली नाम माइल्स राउटलज (Miles Routledge) है, एक साल पहले दुबई के होटल से चोरी हुए अपने Apple AirPods Pro को वापस पाने के लिए पाकिस्तान पहुंच गए. इस हैरान करने वाली कहानी ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त सनसनी मचा दी है.
AirPods की तलाश में पाकिस्तान पहुंचा ब्रिटिश यूट्यूबर (Lord Miles AirPods story)
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ, जब लॉर्ड माइल्स दुबई में वीजा का इंतजार कर रहे थे और होटल में रुके हुए थे. इस दौरान हाउसकीपिंग स्टाफ उनके कमरे में आया और जाने के बाद उनके AirPods गायब हो गए. लॉर्ड माइल्स ने Find My ऐप का इस्तेमाल किया और पाया कि उनके डिवाइस की लोकेशन पाकिस्तान के झेलम शहर में दिखाई दे रही है. उन्होंने इस अनुभव को सोशल मीडिया पर साझा किया और देखते ही देखते यह ट्वीट वायरल हो गया. पाकिस्तान के झेलम पुलिस प्रमुख और इंस्पेक्टर जनरल ने मामले को गंभीरता से लिया और एक विशेष टीम बनाई गई. इस टीम ने उन घरों की जांच शुरू की, जिनके सदस्य हाल ही में दुबई से लौटे थे.
यहां देखें पोस्ट
1 साल बाद मिली चोरी हुई डिवाइस (YouTuber viral story Pakistan)
जांच के दौरान पुलिस को एक स्थानीय व्यक्ति के पास लॉर्ड माइल्स के AirPods मिले। वह व्यक्ति दावा कर रहा है कि, उसने यह डिवाइस दुबई में एक भारतीय नागरिक से खरीदा था और उसे इसकी चोरी की जानकारी नहीं थी. पुलिस ने भारतीय नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर चोरी का सामान तस्करी करने का आरोप लगा है. जब माइल्स को जानकारी मिली कि उनके AirPods मिल गए हैं, तो उन्होंने खुद पाकिस्तान जाने का फैसला किया. उन्होंने पूरी रिकवरी प्रक्रिया को अपने यूट्यूब चैनल के लिए डॉक्यूमेंट भी किया.
आखिरकार मिल ही गया (Apple Find My success)
झेलम पहुंचने पर पुलिस ने उनका जोरदार स्वागत किया और Second Wife रेस्टोरेंट में उन्हें लंच कराया गया. लॉर्ड माइल्स ने ट्वीट कर बताया, 20 कैमरा क्रू और लगभग हर पाकिस्तानी चैनल के पत्रकार वहां मौजूद थे. पाकिस्तान में यह एक नेशनल न्यूज बन गई है. अजनबी लोग भी मुझे पहचान रहे थे. लॉर्ड माइल्स ने झेलम पुलिस और पाकिस्तानी जनता का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि, यह अनुभव उनके लिए अविस्मरणीय रहा.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा