फ्लाइट का वजन बढ़ने से उड़ान भरने में हुई मुश्किल, पायलट ने की गुजारिश, 19 पैसेंजर्स को उतारना पड़ा

ब्रिटिश एयरलाइन ईजीजेट के पायलट ने विमान में सवार 20 यात्रियों को उतरने के लिए कहा, वजह थी विमान का जरूरत से ज्यादा भारी होना. ईजीजेट ने फ्लाइट से उतरने वाले हर यात्री को 500 यूरो तक की रकम देने का वादा किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जानिए यूके एयरलाइन्स ने क्यों लिया यात्रियों को उतारने का लिया फैसला

Plane Captain Asked 20 Passengers To Leave Aircraft: यूके (UK flight) की एक फ्लाइट से टेकऑफ के लिए तैयार प्लेन से 19 यात्रियों को उतरना पड़ा. यूके की EasyJet एयर लाइन (aircraft) की Lanzarote से Liverpool के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार प्लेन का वजन तय सीमा से अधिक हो गया, जिसके कारण 19 यात्रियों को उतारने का फैसला (UK Airline Removes 19 Passengers From Flight) किया गया. पायलट (pilot ) ने अपनी इच्छा से कुछ यात्रियों को विमान से उतरने का विकल्प चुनने को कहा.

यहां देखें वीडियो

Independent की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला 5 जुलाई का है. खराब मौसम और एयरक्राफ्ट (British airline EasyJet removes 19 passengers) के वजन के कारण फ्लाइट लगभग 2 घंटे लेट हो गई. प्लेन को रात 9 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरनी थी, जबकि वह 11 बजकर 30 मिनट पर टेक ऑफ कर सका. एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में पायलट को कहता सुना जा सकता है कि, आज यहां आने के लिए आप सब का धन्यवाद. चूंकि आप लोग बहुत सारे हैं, इसलिए एयरक्राफ्ट थोड़ा ज्यादा भारी हो गई है. पायलट के अनुसार, हवा की स्थिति और सुरक्षा प्राथमिकताओं के कारण विमान उड़ान नहीं भर सकता है. आप लोगों में 20 लोग आज रात लीवरपुल के लिए उड़ान नहीं भरने का विकल्प चुन सकते हैं. फ्लाइट से उतरने वाले हर यात्री को EasyJet 500 यूरो तक की रकम देगा.

EasyJet के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि, इस अपील के बाद 19 यात्री अपनी इच्छा से प्लेन से उतरने के लिए सहमति जताई. सुरक्षा कारणों से सभी एयरलाइंस (easyjet removed 19 passengers from plane) वजन प्रतिबंध लागू है. परिस्थिति के अनुसार, इस तरह के फैसले अक्सर लिए जाते हैं.

Advertisement

ये भी देखें- रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर तस्वीरें क्लिक करने वालों से की खास अपील

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron