Bride Groom Crying In Wedding: शादी-ब्याह में अक्सर विदाई के दौरान दुल्हन और उसके नाते-रिश्तेदारों को रोते हुए देखा जाता है. बेटी की विदाई देखकर माता-पिता के साथ-साथ परिवार का दिल भी रो उठता है. ऐसे में कई बार दूल्हे 'मियां' को भी इमोशनल होते देखा जाता है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विदाई के दौरान नहीं, बल्कि शादी से पहले ही स्टेज पर दूल्हे के सामने खड़ी दुल्हन को फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा रहा है, हैरानी बात तो यह है कि, स्टेज पर अकेले दुल्हन ही नहीं, बल्कि दूल्हा भी रोता हुआ नजर आ रहा है.
यहां देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में दूल्हा स्टेज पर अपनी दुल्हन का इंतजार करता नजर आ रहा है. इस दौरान जैसे ही दुल्हन ब्राइडल एंट्री लेकर स्टेज तक पहुंचती है, तो दूल्हा दुल्हन को देख इमोशनल हो जाता है और रोने लग जाता है. दूल्हे की आंखों में आंसू देख दुल्हन की पलकें भी भीग जाती हैं. इस दौरान दोनों अपने इमोशन को काबू नहीं कर पाते और एक-दूसरे की आंखों से बहते आंसू देखकर फूट-फूट कर रोने लगते हैं. इस दौरान दोनों अपने आंसूओं को पोछते नजर आते हैं. इस मोमेंट को शादी में आया फोटोग्राफर अपने कैमरे में कैद कर लेता है, जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को wedding_couple_photography_20 नाम के अकाउंट से शेयर किया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 8 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लव मैरिज लग रही है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'रब उनको प्यार दे. सच्चा प्यार ऐसा ही होता है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ईश्वर आप दोनों का भला करे. हमेशा खुश रहें.' चौथे यूजर ने लिखा, 'दूल्हा बेहद ही इमोशनल निकला. उसने दुल्हन का दिल जीत लिया.'