मंडप में बैठे थे दूल्हा-दुल्हन, चल रही थीं रस्में, तभी छत के साथ नीचे जा गिरे रिश्तेदार, Video में देखें खौफनाक मंजर

घर की छत पर शादी का मंडप बना हुआ था और सभी रिश्तेदार दूल्हा-दुल्हन के आस-पास भीड़ लगाकर खड़े थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मंडप में बैठे थे दूल्हा-दुल्हन, तभी छत के साथ नीचे जा गिरे रिश्तेदार

सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई फनी और शानदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. अब शादी से जो वीडियो सामने आया है, वो बहुत ही हृदय विदारक है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके मन से एक ही आवाज निकलेगी कि ऐसा किसी के साथ भी ना हो. दूर-दराज के एक गांव से वायरल इस वीडियो को देखने के बाद आपकी रूह कांप उठेगी. दरअसल, छत पर लगे शादी के मंडप पर ऐसा हादसा हुआ कि वहां मौजूद सभी लोगों की चीखें निकल गईं. दरअसल, मंडप से थोड़ी ही दूरी पर छत ढह गई और दूल्हा-दुल्हन के पास खड़े सभी लोग छत के साथ नीचे जा गिरे. गनीमत है कि दूल्हा-दुल्हन सही सलामत है. इस हादसे पर लोग क्या कमेंट्स कर रहे हैं वो भी पढ़ेंगे.

छत पर बना था शादी का मंडप ( Roof collapsed while wedding)

पहले आपको बता दें कि गांव के एक घर की छत पर शादी का मंडप लगा हुआ है. पंडित वेडिंग कपल की शादी करने में मशगूल थे. दूल्हा और दुल्हन के चारों ओर घराती-बराती रिश्तेदार खड़े थे. वहीं, दूल्हे की बाई ओर खड़े रिश्तेदार इस शादी के गवाह बन रहे थे कि इतने में छत का एक हिस्सा नीचे गिर गया और वहां, खड़े सभी रिश्तेदार छत के साथ जमीन पर जा गिरे. वीडियो में देखने के बाद पता चल रहा है कि इसमें किसी की जान नहीं गई है, लेकिन गिरने वाले यकीनन बुरी तरह जख्मी जरूर हुए होंगे. इस हादसे पर कुछ लोग मजाकिया कमेंट्स भी कर रहे हैं, जो कि निंदनीय है.

देखें Video:


लोगों को हुई गिरने वालों की चिंता (Wedding Incident Viral Video)
इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'दूल्हा-दुल्हन एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए है, भगवान का आशीर्वाद इन पर बना रहे'. इस हादसे पर कई लोगों ने छत के साथ नीचे गिरने वालों के प्रति हमदर्दी जताई है और उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है. वहीं, इस हादसे को फन समझने वालों में एक ने लिखा है, 'कैमरामैन नेवर डाइज'. दूसरा लिखता है, 'इन्होंने सारे घर का सत्यानाश कर दिया'. एक और लिखता है, वाह क्या सीन है'.

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो के दरवाज़े पर खड़ी लड़की का चेहरा देख हैरान रह गई पब्लिक, पूछा - ये कौन सा नया ट्रेंड है दीदी ?

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Ind Vs Pak Final: Mohsin Naqvi लेकर चले गए Asia Cup Trophy, भड़का BCCI | PCB Chief | #suryakumaryadav