'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाते-गाते गाय को कर रहा था परेशान... फिर गाय ने किया कुछ ऐसा...

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों लड़के गाना गाते हुए गाय को परेशान कर रहे होते हैं. परेशान करते-करते दोनों आगे बढ़ते हैं तभी गाय आती है और दोनों पर हमला कर देती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर रोज़ एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होता ही रहता है. आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के एक गौशाला में मस्ती के साथ गाय को परेशान करते हुए गाना गा रहे हैं. इनकी हरकतों को देखने के बाद एक दूसरी गाय भड़क जाती है. आव देखती है और ना ही ताव, वो सीधे इन दोनों लड़कों पर हमला कर देती है. सबसे मज़ेदार बात ये होती है कि जब ये लड़के परेशान कर रहे होते हैं तो दोनों गाना गा रहे होते हैं.

देखें मज़ेदार वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों लड़के गाना गाते हुए गाय को परेशान कर रहे होते हैं. परेशान करते-करते दोनों आगे बढ़ते हैं तभी गाय आती है और दोनों पर हमला कर देती है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं.

इस वीडियो को ट्विटर पर Alphatoonist नाम के यूज़र ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 14 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- जैसे को तैसा. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई, क्यों परेशान करते हो?

Featured Video Of The Day
Election Commission On Bihar SIR: वोटर लिस्ट विवाद पर Gaurav Gogoi ने CEC को निशाने पर लिया