रोटी बनाते हुए गाने में इतना खो गया लड़का, सुनकर आपको लगेगा, जरूर इसे प्यार हो गया है...

इस वीडियो में आपको एक लड़के का सिंगिंग टैलेंट देखने को मिलेगा. जिसे देख आप भी लड़के की आवाज़ के फैन हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रोटी बनाते हुए गाने में इतना खो गया लड़का, सुनकर आपको लगेगा, जरूर इसे प्यार हो गया है...

सोशल मीडिया वो जगह है, जहां हर कोई अपना टैलेंट दिखा सकता है. इंटरनेट ऐसे वीडियो से भरा पड़ा है, जिसमें लोगों के अनोखे और अद्भुत टैलेंट देखने को मिलते हैं. कभी रोटी बनाते हुए किसी लड़की की स्माइल वायरल हो जाती है, तो कभी स्कूल ड्रेस में डांस करते लड़के का वीडियो. अब इसी लिस्ट में एक नया वीडियो शामिल हो गया है. इस वीडियो में आपको एक लड़के का सिंगिंग टैलेंट देखने को मिलेगा. जिसे देख आप भी लड़के की आवाज़ के फैन हो जाएंगे और उसके वीडियो को बार-बार देखेंगे.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का किचन में रोटी बनाते हुए गाना गा रहा है. उसके साथ किचन में कोई दूसरा शख्स भी काम कर रहा है. लड़का गाना गाने में काफी मगन और पूरे दिल से गाना गा रहा है. लड़के की आवाज़ काफी सुरीली है. उसका गाना सुनकर ऐसा लग रहा है मानो इंडियन आइडल जैसे किसी रिएलिटी शो में परफॉर्म कर रहा हो. लड़का जितनी सुरीली आवाज़ में गाना गा रहा है उतना ही मन लगाकर वो तवे पर रोटी भी बना रहा है. किचन में मौजूद कोई तीसरा शख्स उसका वीडियो बना रहा है.

देखें Video:

लोगों को लड़के का ये सिंगिंग वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोग उसकी आवाज़ पर फिदा हो गए और उसके गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sachkadwahai नाम के पेज पर कुछ ही घंटो पहले शेयर किया गया है. इस वीडियो पर अबतक 4 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर लड़के की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसके गाने का अंदाज़ देखकर तो साफ पता चल रहा है कि इसे जरूर प्यार हो गया है. दूसरे यूजर ने लिखा- इसकी आवाज़ में जादू है. वीडियो के बारे में आपकी क्या राय है? कमेंट करके बताइए.

धनुष, करीना और जान्हवी कपूर एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
Himachal Flood: हिमाचल में तबाही का डर...सीन 'भयंकर' | बादलों की दहाड़...चट्टान चीरकर आई बाढ़