इस लड़के ने LED बल्ब से बनाई टीवी सीरियल 'रामायण' के राम-सीता की ऐसी तस्वीर, देख दिल हार बैठे यूजर्स

इस लड़के ने LED बल्ब से टीवी सीरियल रामायण के राम-सीता की ऐसी तस्वीर बनाई कि, दुनिया उसकी कला की दीवानी हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आर्टिस्ट ने बल्ब से बना दी टीवी के राम-सीता की तस्वीर, वीडियो वायरल

Bhagwan Ram and Sita Painting: असंभव-असंभव..... इस वीडियो को देखने के बाद आप भी यहीं कहेंगे. अगर आप आर्टिस्ट शिंटू मोर्या के बारे में नहीं जानते हैं, तो आज जान लीजिए. शिंटू मोर्या एक शानदार पेंटर होने के साथ-साथ एक अद्भुत आर्टिस्ट भी हैं. शिंटू ने अब अपनी कलाकारी का ऐसा नायाब नमूना पेश किया है, जिसे देखने के बाद आपकी जुबां पर एक ही नाम आएगा जय श्रीराम. शिंटू तरह-तरह की चीजों से पेटिंग बनाने के लिए मशहूर हैं, जिस तरह उर्फी जावेद हर चीज से अपनी ड्रेस बना लेती हैं. ठीक उसी तरह शिंटू भी रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली चीजों से पेटिंग बनाते हैं. अब उन्होंने एलइडी बल्ब से ऐसी तस्वीर दीवार पर उकेरी है, जिसे देखते ही कहेंगे वॉट एन आइडिया सर जी.

भगवान राम-सीता का नहीं देखा होगा ऐसा रूप (Bhagwan Ram and Sita Painting)

दरअसल, शिंटू मोर्या ने अपनी पेंटिंग के टैलेंट का एक और उदाहरण पेश किया है. इस लड़के ने खराब एलईडी बल्ब से पॉपुलर टीवी सीरियल 'रामायण' के राम और सीता का चेहरा दीवार पर परछाई की तरह उतारा है. इसमें अरुण गोविल (राम) और दीपिका चिखलिया (सीता) का चेहरा बिल्कुल साफ-साफ नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो सकता है. शिंटू के इस इंक्रीडेबल टैलेंट पर अब लोग जमकर तालियां बजा रहे हैं और साथ ही कमेंट बॉक्स जय श्रीराम के नाम से गूंज उठा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

जय श्रीराम के नाम से गूंजा कमेंट बॉक्स (Ram and Sita Unbelievable Painting )

भगवान राम और सीता मां के इस खूबसूरत वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'जय श्रीराम'. एक और यूजर लिखता है, 'वाओ क्या टैलेंट है'. एक अन्य यूजर लिखता है 'अमेजिंग'. एक ने लिखा है, एक्सीलेंट'.ज्यादातर यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में जय श्रीराम कमेंट पोस्ट किया है. कईयों ने शिंटू की इस कला पर रेड हार्ट इमोजी और शॉकिंग इमोजी शेयर किए हैं'. भगवान राम और सीता का यह वीडियो लोगों के भी खूब पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

ये भी देखें:- कनाडा की सड़कों पर फर्राटे मारता दिखा रिक्शा

Featured Video Of The Day
Assam: बांग्लादेशी आतंकियों की खैर नहीं! लगातार छापेमारी, हथियार बरामद | Metro Nation @10